DU Admission : डीयू में दाखिले के लिए पिछड़े केरल के छात्र, एक चौथाई को मिला मौका; 1847 ने कराया था पंजीकरण
DU Admissionपिछले साल की तुलना में इस साल केरल बोर्ड के एक चौथाई छात्रों को ही डीयू की अब तक संपन्न हुई दो चरणों की दाखिला प्रक्रिया में दाखिला मिल सक ...और पढ़ें

नई दिल्ली जागरण संवाददाता। DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस साल स्नातक की दाखिला प्रक्रिया में हुए बदलाव से केरल बोर्ड के छात्र दाखिले में पिछड़ गए हैं। जबकि बिहार के छात्रों को इसका फायदा मिला है। पिछले साल की तुलना में इस साल केरल बोर्ड के एक चौथाई छात्रों को ही डीयू की अब तक संपन्न हुई दो चरणों की दाखिला प्रक्रिया में दाखिला मिल सका है। डीयू द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल अभी तक केरल के कुल 391 छात्रों को दाखिला मिला है।
केरल बोर्ड के 1847 छात्रों ने किया पंजीकरण
जबकि सीयूईटी की परीक्षा संपन्न होने के बाद डीयू के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए केरल बोर्ड के 1847 छात्रों ने पंजीकरण किया था। अभी डीयू की तीसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया शेष है। उसके संपन्न होने के बाद कुछ और छात्रों को दाखिला मिलने से यह संख्या बढ़ सकती है। पिछले साल 12वीं के अंकों के आधार पर कटआफ प्रणाली से 1672 छात्रों को दाखिला मिला था। उल्लेखनीय है कि डीयू में पिछले साल स्नातक में दाखिले 12वीं कक्षा के अंकों से तैयार की गई कटआफ के आधार पर हुए थे।
सीयूईटी के माध्यम से डीयू स्नातक में दाखिले
इसका लाभ केरल के छात्रों को मिला था, क्योंकि कोरोना संकट के कारण बिना परीक्षा कराए ही सभी बोर्ड के छात्रों को नंबर देकर पास किया गया था। जिसमें केरल बोर्ड के छात्रों को अन्य बोर्ड की तुलना में अधिक नंबर मिले थे। जिससे उच्चतम कटआफ वाले कोर्सेज में भी केरल बोर्ड के छात्रों को आसानी से दाखिला मिल गया था।। जबकि इस साल डीयू में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से स्नातक में दाखिले हो रहे हैं।
डीयू में इस साल और पिछले साल दाखिला लेने वाले शीर्ष पांच बोर्ड के छात्रों की संख्या
- इस साल मिले दाखिले पिछले साल मिले दाखिले
- सीबीएसई बोर्ड-51797 सीबीएसई बोर्ड-59199
- सीआइएससीई-2026 हरियाणा-2470
- बिहार बोर्ड-1450 सीआइएससीई-2389
- उत्तर प्रदेश बोर्ड-1133 केरल-1672
- राजस्थान-840 राजस्थान-1511

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।