Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025 : 'गुंडागर्दी और बर्बरता की सारी हदें पार', भाजपा ने AAP कार्यकर्ता के खिलाफ चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:40 PM (IST)

    भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपते हुए आप और उसके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और धमकी भरी गतिविधियों के खिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैनर हटाने को लेकर भाजपा और आप कार्यकर्ताओं में मारपीट(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार में मंगलवार को भाजपा पार्टी के सेक्टर प्रमुख ने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्षद अलका राघव मौके पर पहुंचे और धरना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी नगर थाने में शिकायत मिली

    पुलिस ने बताया कि इस संबंध में लक्ष्मी नगर थाने में शिकायत मिली है। तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    बैनर हटाने को लेकर हुई मारपीट

    पीड़ित सेक्टर प्रमुख दिवा झा ने बताया कि चुनाव आयोग के कर्मचारी मंगल बाजार में पार्टियों के बैनर और झंडे हटा रहे थे। भाजपा का झंडा हटाते समय केबल पर आम आदमी पार्टी का बैनर लगा हुआ था।

    वहीं, जब चुनाव आयोग के कर्मचारियों से इसे हटाने को कहा गया तो आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने उनके चेहरे पर नाखून से खरोंच कर उन्हें घायल कर दिया। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

    निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

    भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपते हुए "आप और उसके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और धमकी भरी गतिविधियों" के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

    पत्र में यह भी लिखा है, "आज इसके कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी और बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं, जिसमें आज लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता विभा झा को आम आदमी पार्टी के गुंडों और आप के स्थानीय नेता प्रवेश गर्ग और मीनाक्षी शर्मा (आप काउंसलर उम्मीदवार) ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमारे कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में वोटिंग के दिन कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर आया ये अपडेट