Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: दिल्ली में 98 प्रतिशत मरीजों में ओमिक्रोन के XBB.1.16 का संक्रमण, एक बार फिर मास्क लगाना हुआ जरूरी

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 09:17 PM (IST)

    दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। इसका कारण ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण है।

    Hero Image
    राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। इसका कारण ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण है। जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दिल्ली में इन दिनों कोरोना संक्रमित करीब 98 प्रतिशत लोगों में ओमिक्रोन के इस सब-वैरिएंट का संक्रमण देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 मरीजों की हुई जीनोम सिक्वेंसिंग 

    यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने कहा कि आइएलबीएस में एक सप्ताह में करीब 300 मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है, जिसमें 98 प्रतिशत मरीजों में एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण पाया गया है। यह दो से तीन गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर मास्क पहनना शुरू करने की जरूरत है।

    खास तौर पर ट्रेन, मेट्रो, बसों व बाजारों में जाते वक्त लोगों को मास्क पहनकर निकलना चाहिए। संक्रमण होने पर 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, किडनी, दिल की बीमारियों, कैंसर, मधुमेह, हाइपरटेंशन इत्यादि पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को परेशानी अधिक हो सकती है। इसलिए उन्हें अभी विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। जिन लोगों ने दो डोज टीके के साथ-साथ सतर्कता डोज ले ली है उन्हें गंभीर बीमारी होने का खतरा कम होगा। इसलिए जिन लोगों ने अब तक सतर्कता डोज नहीं ली है, उन्हें सतर्कता डोज ले लेना चाहिए।

    कोरोना की जांच बढ़ाने का निर्देश

    दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना के 3507 मामले आए। इस दौरान 1653 मरीज ठीक हुए हैं और आठ मरीजों की मौत हुई है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों व डिस्पेंसरियों को बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि जो मरीज बुखार, खांसी व सांस की परेशानी के साथ पहुंच रहे हैं उनकी कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है।

    अभी अस्पताल में कोरोना संक्रमित 12 मरीज भर्ती हैं, उन्हें पहले से किडनी, कैंसर, सांस इत्यादि की बीमारी है। सिर्फ कोरोना के संक्रमण के कारण किसी मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Delhi COVID Update: नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 500 से ज्यादा मरीज; विशेषज्ञ बोले- मास्क पहनना जरूरी

    comedy show banner
    comedy show banner