Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साहब भूलकर भी दिल्ली में नहीं, गाजियाबाद में चला लूंगा', पेट्रोल पंप पर पकड़े जाने पर बोला स्कूटी सवार युवक

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:30 AM (IST)

    प्रदूषण नियंत्रण के लिए 15 साल से पुराने वाहनों को पेट्रोल मिलना बंद हो गया। पेट्रोल पंपों पर पुलिस और परिवहन विभाग की निगरानी बढ़ गई है जिससे वाहन चालक डरे हुए हैं। अप्सरा बॉर्डर और लक्ष्मी नगर में कई वाहन जब्त किए गए जबकि कड़कड़डूमा कोर्ट के पास जांच में कोई पुराना वाहन नहीं मिला। कर्मचारी कैमरे की कवरेज और पहचान के लिए एप की कमी से परेशान हैं।

    Hero Image
    पेट्रोल पंप पर पकड़े जाने पर बोला स्कूटी सवार युवक।

    शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण किस स्तर तक रहता है यह दिल्ली वालों से छिपा नहीं है। इस प्रदूषण का एक कारण वह वाहन भी है, जो अपनी उम्र को पूरा कर चुके हैं। इसके बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं। एक जुलाई से इन वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन मिलना बंद हो गया है। सुबह से ही पेट्रोल पंप पर ट्रांसपोर्ट विभाग व यातायात पुलिस का पहरा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम दिनों के मुकाबले वाहन चालकों के लिए नजारा अलग था। पेट्राेल पंप के कर्मचारियों के माथे पर पसीना साफ दिख रहा था, हाथ भी कंपकंपाते हुए नजर आ रहे थे। कहीं गलती से ऐसे वाहन को ईंधन न दे दें, जिसकी उम्र पूरी हो चुकी है और टीम उन्हें भी पकड़ लें। ऐसा इसलिए भी उन्हें लग रहा था क्योंकि ट्रांसपोर्ट विभाग ने जो नंबर पहचाने वाला एक सीसीटीवी कैमरा पंप पर लगाया है, वह पूरे पंप को कवर नहीं कर पा रहा था।

    पेट्रोल पंप पर पुलिस का पहरा देखकर वाहन चालक थोड़े डरे हुए भी दिखे। बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालक पुलिस को देखते ही बाहर से ही वाहन मोड़कर वहां से फूर हो गए। अप्सरा बार्डर के पेट्रोल पंप पर ट्रांसपोर्ट विभाग ने 15 वर्ष से अधिक उम्र की एक स्कूटी जब्त की। यह पेट्रोल पंप दिल्ली व गाजियाबाद की सीमा पर है।

    पकड़े जाने पर स्कूटी सवार ने ट्रांसपोर्ट विभाग से कहा कि साहब इस बार छोड़ दो दिल्ली में भूलकर भी यह वाली स्कूटी नहीं चलाउंगा। गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में उम्र पूरी कर चुके वाहन चलाए जा सकते हैं, वहां चला लूंगा। विभाग के अधिकारियों ने मुस्कुराते हुए कहा यह संभव नहीं। स्कूटी कबाड़ में जाएगी। विभाग ने सरकार की ओर से अधिकृत स्क्रैप डीलर को फोन करके बुलाया और स्कूटी चालक को एक चालान सौंपा गया। उसका बैंक खाता लिया गया। कहा स्कूटी की कीमत उनके बैंक खाते में आ जाएगी।

    लक्ष्मी नगर स्थित स्कोप मीनार के पास पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के स्कूटी सवार ईंधन भरवाने के लिए आया। कैमरे ने वाहन की उम्र पहचान ली और स्पीकर पर वाहन का नंबर बोलकर ईंधन देने से मना किया गया। उस स्कूटी सवार को ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने घेर लिया।

    स्कूटी सवार डर गया कि उसके साथ हो क्या रहा है, वह इसलिए भी डर रहा था क्योंकि उसके पास लाइसेंस नहीं था और खाकी वालों ने उसे घेर रखा था। जब टीम ने उसकी स्कूटी को जब्त करने को बोला तो वह युवक गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा स्कूटी उसकी नहीं है। विभाग ने आखिर में स्कूटी जब्त कर स्क्रैप के लिए भेज दी। पहले दिन सख्ती अधिक होने से यमुनापार में तीन ही जगह ट्रांसपोर्ट विभाग तीन वाहन जब्त कर सका।

    दो घंटे में तीन सौ वाहनों के नंबर चेक किए

    कड़कड़डूमा कोर्ट के पास पेट्रोल पंप पर सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस व ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम तैनात रही। टीम ने दो घंटे में मशीन में एप के जरिये तीन सौ वाहनों के नंबर चेक किए। एक भी वाहन ऐसा नहीं मिला जिकसी उम्र पूरी हो चुकी थी।

    कर्मचारी परेशान वह कैसे करें वाहनों की पहचान

    पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि विभाग ने अपनी मरजी अनुसार सिर्फ एक ही कैमरा पंप पर लगाया है। कोई पंप बड़ा होता है तो कोई छोटा। जो कैमरा लगा हुआ है वह पूरे पंप को कवर नहीं कर पा रहा है। कर्मचारियों ने कहा उन्हें भी कोई ऐसा एप दिया जाए जिससे वह पहचान सके किस वाहन ने कितनी उम्र पूरी कर ली है।