Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encroachment News: दिल्ली के माता सुंदरी रोड के फुटपाथ पर पुराने फर्नीचर व कबाड़ बेचने वाले लोगों का कब्जा

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 01:13 PM (IST)

    यहां पुराना फर्नीचर बेचा जाता है। लोडिग और अनलो¨डग के दौरान यहां खड़े बड़े-बड़े वाहनों से जाम लग जाता है। इतना ही नहीं यहां फर्नीचर से अंदर से निकलने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुराने फर्नीचर की आड़ में सड़क पर कब्जा किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जिन फुटपाथों को सुगम यातायात और पैदल चलने वाले लोगों की सहूलियत के लिए बनाया गया वे अब कब्जे की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही हाल मध्य दिल्ली के माता सुंदरी रोड का है। यहां पर पुराने फर्नीचर और कबाड़ की बिक्री करने वाले लोगों ने कब्जा कर लिया है। सड़क के दोनों और इतना कब्जा है कि फुटपाथ तो दूर सड़क पर भी कब्जा हो गया है। इस वजह से यहां पर शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है। सामान्य दिनों में माता सुंदरी कालेज और अन्य सरकारी दफ्तर आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहगीर पंकज ने बताया कि वह यहां अक्सर राउज एवेन्यू अदालत अपने काम से आते हैं तो इस सड़का उपयोग करते हैं, लेकिन देखकर लगता ही नहीं है कि यह दिल्ली की सड़क है। यहां पुराना फर्नीचर बेचा जाता है। लोडिग और अनलो¨डग के दौरान यहां खड़े बड़े-बड़े वाहनों से जाम लग जाता है। इतना ही नहीं यहां फर्नीचर से अंदर से निकलने वाली लोहे की कीले अक्सर कार और मोटरसाइकिल में पंचर का कारण बनती हैं।

    एक अन्य राहगीर सुमित ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत है। आइटीओ पर जाम से बचने के लिए अक्सर इस रास्ते का प्रयोग काफी वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में यहां पर पुराने फर्नीचर की आड़ में सड़क पर कब्जा किया जा रहा है। इसकी वजह से यहां जाम लग जाता है, अगर किसी से कुछ कहो तो मारपीट की नौबत आ जाती है।

    • हम लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हैं। जल्द ही माता सुंदरी रोड पर भी अभियान चलेगा। फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। जोगीराम जैन, चेयरमैन, स्थायी समिति, उत्तरी निगम