Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali और रविवार को भी खुले रहेंगे पुरानी दिल्ली के थोक बाजार, दिल्ली- NCR के लाखों खरीदारों को राहत

    By Nemish HemantEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 07:09 PM (IST)

    फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार को भी यहां की दुकानें खुली रहेंगी। क्योंकि दीपावली की तैयारी को लेकर खरीदार रविवार को भी बाजार आएंगे। इसलिए दुकानों को खाेलने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    कारोबारी संगठनों के मुताबिक न सिर्फ रविवार बल्कि दीपावली के दिन शाम तक भी बाजार खुले रहेंगे।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दीपावली व धनतेरस के मद्​देनजर पुरानी दिल्ली के अधिकांश थोक बाजार रविवार को भी खुले रहेंगे। इस दिन भी दीपावली व धनतेरस से जुड़े उत्पादों की बिक्री होगी। पुरानी दिल्ली के बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को होती है। ऐसे में यह दिल्ली व एनसीआर के खरीदारों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि बड़ी संख्या में खरीदार पुरानी दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने आते हैं और वे साप्ताहिक बंदी को लेकर असमंजस में थे। यहां के कारोबारी संगठनों के मुताबिक न सिर्फ रविवार बल्कि दीपावली के दिन शाम तक भी बाजार खुले रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली की तैयारी को लेकर रविवार को भी खुले रहेंगे बाजार 

    फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार को भी यहां की दुकानें खुली रहेंगी। क्योंकि दीपावली की तैयारी को लेकर खरीदार रविवार को भी बाजार आएंगे। इसलिए दुकानों को खाेलने का निर्णय लिया गया है।

    पुरानी दिल्ली कपड़ा बाजार सोमवार को रहेंगे खुले

    इसी तरह दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) के महामंत्री श्रीभगवान बंसल ने बताया कि रविवार के साथ ही सोमवार को दीपावली पर भी पुरानी दिल्ली के कपड़ा बाजार खुले रहेंगे। भले ही दीपावली पर शाम तक बाजार पूजा के लिए खुलेंगे। इसके साथ ही बिक्री भी होगी। इसी तरह दरीबा कलां व भागीरथ पैलेस के ज्वेलरी बाजार भी रविवार को खुले रहेंगे।

    अगले हफ्ते गोवर्धन पूजा व भैया दूज के चलते रहेगा बंदी का दौर

    वैसे, अगले सप्ताह इन बाजारों में बंदी का दौर भी चलेगा। कश्मीरी गेट का मोटर पार्ट्स का मार्केट अन्नकूट व गोवर्धन पूजा के मद्​देनजर मंगलवार व बुधवार को बंद रहेगा। इस संबंध में आटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन (अपमा) के अध्यक्ष विनय नारंग ने बताया कि संगठन ने सामूहिक रूप से मंगलवार व बुधवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसा ही निर्णय दिल्ली पेपर मार्केट एसोसिएशन चावड़ी बाजार ने भी लिया है।