Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी दिल्ली को पूर्णतः व्यावसायिक क्षेत्र घोषित करने की मांग, कारोबारियों में सीलिंग के खतरे का डर

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 05:30 AM (IST)

    दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने सांसद रामवीर बिधूड़ी से मुलाकात कर पुरानी दिल्ली में सीलिंग के खतरे पर चिंता जताई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यापारियों में असंतोष है। उन्होंने पुरानी दिल्ली को पूरी तरह व्यावसायिक क्षेत्र घोषित करने की मांग की ताकि सीलिंग का डर खत्म हो और व्यापारियों को राहत मिले क्योंकि वे सरकार को राजस्व देते हैं।

    Hero Image
    पुरानी दिल्ली को पूर्णतः व्यावसायिक क्षेत्र घोषित किया जाएः देवराज बवेजा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर बिधूड़ी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास मिलकर पुरानी दिल्ली में सीलिंग के खतरे पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यापारियों में गहरा असंतोष है और व्यापारी अपनी अजिविका को लेकर चितिंत हैं। ऐसे में जरुरी है कि इस समस्या का समाधान निकाला जाए और सरकार इस मामले में व्यापारियों का साथ दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवेजा ने कहा कि जिन दुकानों पर सीलिंग का खतरा हैं वहां की 90 प्रतिशत दुकानें कई दशक से व्यावसायिक हैं। जबकि रिहायश यहां पर न के ही बराबर रही है। ऐसे में वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए पुरानी दिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह व्यावसायिक क्षेत्र घोषित किया जाए। ताकि व्यापारियों को सीलिंग का डर न सताए।

    उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली के व्यापारी बड़ी मात्रा में सरकार को टैक्स के रूप में राजस्व देते हैं। ऐसे में व्यापारियों के हित के लिए मास्टर प्लान में संशोधन करके पुरानी दिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह व्यावसायिक क्षेत्र घोषित करने का कार्य होना चाहिए। इससे लाखों व्यापारियों के साथ कर्मचारियों को राहत मिलेगी। साथ ही बाजार भी सुरक्षित रह सकेगा। शिष्टमंडल में रमेश खन्ना, अनिल वाधवा और अनिल पोपली आदि लोग उपस्थित रहे।