उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चमचमाती मर्सिडीज बेंज सहित कई गाड़ियां जब्त
दक्षिणी दिल्ली के आश्रम चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर एएनपीआर कैमरे ने 15 साल पुरानी मर्सिडीज बेंज को पकड़ा। परिवहन विभाग ने गाड़ी जब्त कर स्क्रैप यार्ड भेज दिया। 1 जुलाई से लागू नियम के तहत 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई जारी है। अन्य पेट्रोल पंपों पर भी पुरानी गाड़ियां जब्त की गईं जिससे वाहन मालिक परेशान दिखे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। आश्रम चौक स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह एक चमचमाती मर्सिडीज बेंज कार पेट्रोल डलवाने के लिए जैसे ही पहुंची तो वहां लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे ने कार का नंबर स्कैन कर लिया और स्पीकर सिस्टम पर नंबर अनाउंस होने लगा।
नई जैसी लग रही उस गाड़ी को देखकर वहां तैनात परिवहन विभाग की टीम को भी एक बार तो विश्वास नहीं हुआ कि यह कार 15 साल पुरानी है। टीम ने मशीन में गाड़ी का नंबर डालकर जांच की तो उसकी पुष्टि हो गई। टीम ने गाड़ी का मौके पर ही चालान कर उसे जब्त कर लिया और उसे स्क्रैप यार्ड में भिजवा दिया।
एक जुलाई से शुरू हुई 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं डालने की व्यवस्था के बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे समयावधि पूरी कर चुके वाहनों को परिवहन विभाग की टीमें जब्त करती दिखी। ऐसे में लोग अधिकारियों के समक्ष उन्हें एक बार छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, मगर किसी को कोई राहत नहीं मिली।
सर जी, काम पर जाना हैं, आज छोड़ दो कल से नहीं चलाएंगे
मां आनंदमयी मार्ग स्थित वालिया सर्विस स्टेशन पर एएनपीआर कैमरे और स्पीकर सिस्टम तो लग गए हैं, मगर काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली परिवहन विभाग की टीम को मशीन में नंबर डालकर वाहनों की फिटनेस चेक करनी पड़ी। इस दौरान एक बाइक का नंबर मशीन में डालने पर वह 15 साल पुरानी मिली। टीम ने उस बाइक को जब्त कर लिया। पीड़ित उनके समक्ष गिड़गिड़ाता दिखा कि वह काम पर जा रहा है, उसे नहीं पता था कि आज से पेट्रोल पंप पर यह व्यवस्था लागू हुई है। उसे आज छोड़ दें, कल से वह इस बाइक नहीं चलाएगा। मगर टीम ने चालान काटकर उसे थमा दिया। इस पंप पर टीम ने दो बाइकों को जब्त किया है।
न तो कैमरे लगे और न ही स्पीकर
बदरपुर बार्डर स्थित पेट्रोल पंप पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। वहां मौजूद परिवहन विभाग की टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि यहां न तो अभी कैमरा लगा है और न ही स्पीकर सिस्टम लगाया गया है। इसके बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उम्मीद है कि कल तक यहां भी कैमरे और स्पीकर लग जाएंगे। इस दौरान टीम हैंड हैंडल्ड मशीन से वाहनों की फिटनेस जांचती दिखी। यहां भी टीम ने एक बाइक को जब्त किया है।
पेट्रोल भरवाने के लिए कब से आरसी दिखानी पड़ती है
पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने पेट्रोल पंप पर कैमरे और स्पीकर सही से काम कर रहे हैं। यहां पर परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम तैनात नहीं थी। हालांकि पंप के बाहर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़े थे। इस दौरान वहां एक कार मालिक पेट्रोल डलवाने पहुंचे तो पंप कर्मचारियों को उसके 15 साल पुरानी होने का शक हुआ। उन्होंने कार मालिक से आरसी दिखाने को कहा तो वह बहस करने लगे कि पेट्रोल डलवाने के लिए कब से आरसी दिखानी पड़ती है। इस पर पंप कर्मियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मशीन से जांच की तो कार निर्धारित समयावधि के अंतर्गत थी। ऐसे में उसमें पेट्रोल डाल दिया गया।
दूसरे राज्याें की गाड़ियां भी आई जद में
आश्रम चौक पेट्रोल पंप पर जांच के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की बाइक 15 साल पुरानी होने पर जब्त की गई। मां आनंदमयी मार्ग स्थित पंप पर राजस्थान नंबर की एक बाइक समयावधि पूरी होने के कारण जब्त कर ली गई। टीम ने चालान की प्रति देने के साथ ही उन्हें बताया वह शपथ पत्र देकर और जुर्माना भरकर एक बार अपना वाहन छुड़वा सकता है। उसके बाद उसे बाइक को दिल्ली से बाहर लेकर जाना होगा। दोबारा दिल्ली में पकड़े जाने पर बाइक को स्क्रैप कर दिया जाएगा। वाहन स्क्रैप होने की स्थिति में मालिक को उसके पैसे कब तक मिलेेंगे। इसकी जानकारी एनफोर्समेंट टीमों को भी नहीं थी। बाइक का पांच हजार रुपये और कार का दस हजार रुपये का चालान किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।