Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okhla Seat Result 2025: ओखला में AAP के अमानतुल्लाह खान की बंपर जीत, BJP को मिली करारी शिकस्त

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 04:24 PM (IST)

    Okhla Vidhan sabha Chunav result दिल्ली की ओखला सीट पर इस बार फिर से AAP के Amanatullah Khan ने बाजी मार ली है। उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को करारी शिकस्त दे दी है। अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी के मनीष चोौधरी को 23268 वोटों से हराया। ओखला विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1993 में हुआ था। तब जनता दल से परवेज हाशमी ने जीत दर्ज की थी।

    Hero Image
    ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान जीते (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Okhla vidhan sabha Election Result 2025: ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी से दो बार विधायक रहे अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एक बार फिर से बंपर जीत मिली है। अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी के मनीष चौधरी को  23268 वोटों से हरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीट पर एक बार भी भाजपा का नहीं खुल सका है खाता

    बता दें कि ओखला विधानसभा सीट राजधानी की चर्चित सीटों में से एक है। यहां पर अभी तक हुए आठ चुनावों में से एक बार भी भाजपा का अपना खाता नहीं खुल सका है। कभी यहां भाजपा दूसरे तो कभी तीसरे नंबर पर पिछड़ती रही है, लेकिन इस बार यहां मुकाबला रोचक हो गया है।

    यहां पर आप के प्रत्याशी व दो बार से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के सामने कांग्रेस ने अरीबा खान (Ariba Khan) को उतारा था। इस सीट से अरीबा खान के पिता आसिफ मुहम्मद खान दो बार विधायक रहे हैं।

    उनका भी सीट (Delhi vidhan sabha chunav Result) पर खासा प्रभाव रहा है। इसके अलावा भाजपा ने म Manish Chaudhary पर दांव लगाया था। उनकी भी मुस्लिमों में काफी पैठ है। इस वजह से सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ।

    ओखला विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1993 में हुआ था। तब जनता दल से परवेज हाशमी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हसन अहमद और तीसरे पर भाजपा के सिराज रहे थे। पहले चुनाव से लेकर 2020 तक भाजपा इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल सकी है। यहां पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने बार-बार अपने प्रत्याशी भी बदले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

    comedy show banner
    comedy show banner