Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके के लोग विधायक के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे, समस्या हल करने को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:10 PM (IST)

    ओखला विहार के लोग पानी की समस्या से परेशान होकर विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका आरोप है कि बोरिंग तीन साल से खराब है और शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली इदरीशी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधायक आवास का घेराव किया जाएगा।

    Hero Image
    पानी की मांग को लेकर विधायक के खि़लाफ भूख हड़ताल पर जनता।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: ओखला विहार के लोगों ने पानी की मांग को लेकर विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए।

    ओखला विहार के कहकशां मस्जिद के बाहर मगरिब की नमाज के बाद जमकर नारेबाजी भी की। लोगों का आरोप है कि बोरिंग तीन साल से खराब है।

    इसकी मरम्मत के लिए कई बार विधायक कार्यालय के चक्कर काटे, आश्वासन मिला पर काम नहीं हो पाया। लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

    लोगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली इदरीशी ने बताया कि तीन साल से जनता पानी के लिए तरस रही है।

    पीने के लिए ही नहीं कपड़े धोने और नहाने तक के लिए पानी खरीदना पडता है। बोरिंग की मरम्मत के लिए एक दिन पहले लोगों ने प्रदर्शन करके 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

    कोई पहल न होने पर लोगों को भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय विधायक लोगों के हमदर्द होने का ढिंढोरा पीटते हैं, पर तीन साल के एक बड़ी आबादी बिना पानी के है, उसकी सुध तक नहीं ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी मांग है कि ओखला विहार में बोरिंग की मरम्मत कराई जाय या नए सिरे से बोरिंग कराते हुए लोगों तक पानी पहुंचाया जाय। यदि अब भी सुनवाई नहीं हुआ तो विधायक आवास का घेराव किया जाएगा।