Lockdown: ओखला मंडी में थोक और फुटकर मंडी में दामों में बढ़ रहा अंतर
ओखला मंडी में आवक बढ़ने के कारण सब्जियों की कीमत में कमी देखी जा रही है लेकिन आलू और प्याज की कीमतों में कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ओखला मंडी में आवक बढ़ने के कारण सब्जियों की कीमत में कमी देखी जा रही है, लेकिन आलू और प्याज की कीमतों में कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। फुटकर बाजारों में आलू और प्याज थोक कीमत के मुकाबले दोगुने से अधिक कीमत में बिक रहा है। आलू और प्याज की मांग अधिक होने के चलते फुटकर बाजार में दाम कम नहीं हो रहे हैं।
आलू के आढ़ती विनोद कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना 50 से अधिक गाडि़यों से आलू की आवक होती रही है, जिसकी आपूर्ति फुटकर बाजारों में होती थी। लॉकडाउन की शुरुआत में आवक में कमी आ गई थी, यह घटकर 30 गाडि़यां तक पहुंच गई थी।
मौजूदा समय में आवक थोड़ी बढ़ी है। ऐसे में 35 से 40 गाडि़यां मंडी पहुंच रही है, जितनी मात्रा में आवक हो रही है, उसी अनुपात में मांग भी है। यही कारण है कि थोक कीमत में आलू की कीमत में गिरावट नहीं है। ऐसे में खुदरा बाजारों में भी कीमत कम नहीं हो पा रही है।
उनके अनुसार मंडी में आलू थोक में प्रति किलो 12 से 15 रुपये तक बिक जा रहा है, जबकि खुदरा में यह न्यूनतम 25 रुपये तक बिक रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंडी में आलू की आवक पंजाब, उत्तर प्रदेश से हो रही है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलने पर आलू पर्याप्त मात्रा में पहुंचना शुरु हो जाएगा। इससे कीमत में भी कमी आएगी।सब्जी दाम आलू 12-15 प्याज 14-15टमाटर 15- 18
(नोट- सब्जियों के भाव रुपये प्रति किलो ओखला थोक मंडी के है।)
सब्जी दाम
आलू 25- 35
प्याज 20- 28
टमाटर 20- 35
भिंडी 40
(नोट- सब्जियों के भाव रुपये प्रति किलो फुटकर के है।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।