Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के पुरी की छात्रा को पेट्रोल डालकर जलाया, एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स में की गई भर्ती

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    ओडिशा के पुरी जिले में एक दर्दनाक घटना घटी जहां 15 वर्षीय छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा 70 प्रतिशत तक जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    झुलसी छात्रा को एयर लिफ्ट कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बर्न सेंटर ले जाया गया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओडिशा के पुरी जिले के एक गांव में 15 वर्षीय छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को एयर लिफ्ट कर रविवार को दिल्ली लाया गया। उसे हवाई अड्डे से सीधे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बर्न सेंटर ले जाया गया, जहां उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 प्रतिशत जलने से हालत गंभीर

    एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि छात्रा को 70 प्रतिशत जलन हुई है, जिसके कारण उसकी हालत अत्यंत गंभीर है। मेडिकल टीम उसका गहन उपचार कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि अगले कुछ घंटे महत्वपूर्ण हैं, और विशेषज्ञों की टीम उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।

    सीएम मोहन चरण माझी ने जताया दुख

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर दुख जताया। सोशल मीडिया में माझी ने लिखा, "पीड़िता को सर्वोत्तम उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में एयरलिफ्ट किया गया है। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी। मैं भगवान जगन्नाथ से लड़की के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

    पुलिस ने शुरू की जांच

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने गांव में छानबीन शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश कर रही है।  

    comedy show banner
    comedy show banner