Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप ग्रुप का नाम 'मन की बात', दारोगा पर अश्लील वीडियो डालने का आरोप

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 09:35 AM (IST)

    आरोप है कि दारोगा ने ग्रुप पर अश्लील वीडियो डाल दिया। जिसपर सभी ने एतराज जताया। उधर, दारोगा का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाट्सएप ग्रुप का नाम 'मन की बात', दारोगा पर अश्लील वीडियो डालने का आरोप

    गाजियाबाद [जेएनएन]। वाट्सएप ग्रुप पर मोदीनगर थाने के एक दारोगा द्वारा अश्लील वीडियो डालने की घटना सामने आई है। ग्रुप एडमिन ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है। दीपक कुमार मन की बात नाम से वाट्सएप पर ग्रुप चलाते हैं। ग्रुप पर मोदीनगर थाने के एक दारोगा भी जुड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई की मांग 

    आरोप है कि दारोगा ने ग्रुप पर अश्लील वीडियो डाल दिया। जिसपर सभी ने एतराज जताया। ग्रुप एडमिन ने उन्हें ग्रुप से निकाल इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर कर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, दारोगा का कहना है कि वे 60 साल के व्यक्ति हैं। इस तरह का काम न तो उन्हें शोभा देगा और न ही उन्होंने ऐसा कुछ किया है।

    गलती किसी से भी हो सकती है

    हालांकि, इस मामले में ग्रुप में शामिल कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कई बार मोबाइल दूसरों को देने या फिर खुद भी जल्दबाजी में गलती हो जाती है। इसमें तूल देने या शिकायत करने जैसा कदम उचित नहीं है। गलती किसी से भी हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें: थाने में पहुंची किशोरी बोली- छोटी बहन की शादी हो गई, मेरी भी कराओ