Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nursery Admission 2021: बच्चा 5 साल का है तो केजी में दाखिले के लिए करें आवेदन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 10:52 AM (IST)

    बीते साल कोरोना के चलते मैंने अपनी बच्ची का दाखिला नर्सरी में नहीं कराया। अब मेरी बच्ची की उम्र पांच साल हो गई है। क्या इस साल उसे नर्सरी में दाखिला मिल सकता है? पढ़िये- विशेषज्ञ का जवाब।

    Hero Image
    निवास प्रमाण पत्र लिए पासपोर्ट, पानी का बिल, बिजली का बिल, आधार कार्ड या वोटर आइडी वैध हैं।

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी दाखिला के लिए प्रक्रिया जारी है। लोगों को सहूलियत देने के साथ हर प्रकार की दुविधा दूर करने के लिए नर्सरी दाखिले के लिए अभिभावकों ने दैनिक जागरण के माध्यम से विशेषज्ञ से अपने सवाल किए, जिनके जवाब पूसा रोड स्थित स्पि्रंग डेल्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अमिता मुल्ला वातल ने दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छात्र की मां नैना ने पूछा है कि बीते साल कोरोना के चलते मैंने अपनी बच्ची का दाखिला नर्सरी में नहीं कराया। अब मेरी बच्ची की उम्र पांच साल हो गई है। क्या इस साल उसे नर्सरी में दाखिला मिल सकता है? 

    -आपकी बच्ची की उम्र नर्सरी कक्षा के क्राइटेरिया में नहीं आती है। इसलिए नर्सरी कक्षा में उसका दाखिला नहीं हो सकता। आप केजी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपने नजदीक के स्कूल में इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    अभिभावन राहुल ने सवाल किया है कि निवास प्रमाण पत्र के लिए कौन-कौन से दस्तावेज वैध हैं?  

    - निवास प्रमाण पत्र लिए पासपोर्ट, पानी का बिल, बिजली का बिल, आधार कार्ड या वोटर आइडी वैध हैं।

    एक बच्चे की मां रिया शर्मा का सवाल है कि मेरी बेटी साढ़े चार साल की है। उसका ऐडमिशन नर्सरी में? होगा या केजी में?

    -आपकी बच्ची का एडमिशन केजी में होगा। निदेशालय के परिपत्र के मुताबिक, नर्सरी के लिए कम से कम 3 साल, केजी के लिए 4 साल और कक्षा एक के लिए 5 साल होनी चाहिए। साथ ही, नर्सरी के लिए अपर एज लिमिट 4 साल से कम, केजी के लिए 5 साल से कम और क्लास 1 के लिए 6 साल से कम उम्र (31 मार्च तक) होनी चाहिए। आपकी बेटी का दाखिला नर्सरी में नहीं होगा।

    बच्ची की मां शामली जैन का सवाल है कि 31 मार्च 2021 को मेरी बेटी को दो साल 11 माह में तीन दिन कम रह जाएंगे। वो तीन अप्रैल को 2 साल 11 माह की होगी। क्या उसका एडमिशन नर्सरी में हो सकता है? स्कूल उसे नर्सरी एज क्राइटेरिया में फिट नहीं बता रहे हैं। सिर्फ तीन दिन का अंतर है, क्या रियायत मिल सकती है? 

    - नहीं, तीन दिन की रियायत नहीं मिल सकती है। शिक्षा निदेशालय ने अपर एज लिमिट यानी (अधिकतम आयु सीमा) लागू की है। आप अगले साल दाखिले की कोशिश कर सकती हैं।