Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU Election: कांग्रेस ने किया NSUI का पुरजोर समर्थन, जीत का दावा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:17 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन जताया है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एनएसयूआई टीम को संतुलित बताते हुए छात्रों के हितों की रक्षा करने की बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि एनएसयूआई 4-0 से जीतेगी। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने एक रणनीतिक बैठक भी की जिसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।

    Hero Image
    डूसू चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन जताया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रदेश कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की एक संतुलित टीम उतारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने उम्मीद जताई कि मौका मिलने पर यह टीम दिल्ली के छात्रों के हितों की रक्षा, डीयू में छात्रों को सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है।

    यादव ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाले डूसू चुनाव में एनएसयूआई के चारों प्रत्याशी जीत का परचम लहराएंगे और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का संपूर्ण समाधान निकालने का काम करेंगे।

    उन्होंने कहा कि एनएसयूआई नई रणनीति के साथ डूसू चुनाव में उतरी है और छात्रों की समस्याओं और उनके भविष्य को देखते हुए अपने चुनाव प्रचार का एजेंडा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एनएसयूआई का पैनल 4-0 से जीतेगा।

    यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने एक रणनीतिक बैठक भी की। इस बैठक में दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, डॉ. नरेंद्र नाथ, डॉ. योगानंद शास्त्री, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी, संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, पूर्व डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री, कई पूर्व विधायक, रागिनी नायक, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव, जिला पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार कोचर और मोहम्मद उस्मान सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।