दिल्ली में अब केवल इन वाहनों को ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गाड़ियों के कट रहे चालान; हो रही जब्ती
Delhi Pollution दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ग्रेप चार लागू होने पर केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा। इस कदम से प्रदूषण पर काबू पाने में मदद मिलेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर सहयोग करने का अनुरोध किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिल्ली में ग्रेप चार (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू हो जाने पर केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों (BS6 Vehicles) को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा।
यानी पेट्रोल-डीजल केवल उन वाहनों को मिलेगा जो नए बीएस-6 मानकों को पूरा करते हैं। इस कदम से प्रदूषण पर काबू पाने में कुछ हद तक सफलता मिलने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वे बीएस-6 वाहनों के अलावा किसी अन्य वाहन को पेट्रोल या डीजल न दें।
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को किया जाएगा जब्त
ग्रेप चार (Graded Response Action Plan) लागू होते ही दिल्ली पुलिस फिर पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सोमवार रात 12 बजे से ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया था। पिछली बार की तरह इस बार भी प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा।
पिछले ग्रेप-4 के दौरान करीब 350 वाहनों का हुआ था चालान
पिछले ग्रेप-4 (GRAP-4) के दौरान करीब 350 ऐसे वाहनों का चालान किया गया था जोकि बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे थे। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) अब पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी ताकि आदेश का पालन किया जा सके।
वहीं दूसरी ओर राजधानी में वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) की गंभीर होती स्थिति के चलते इस साल दूसरी बार ग्रेप चार को लागू करना पड़ा है, लेकिन नियमों के पालन के लिए बनी टीमें केवल खानापूर्ति करतीं हुई नजर आ रही हैं।
बीएस-4 वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा दिल्ली में प्रवेश
दिल्ली (Delhi News) में सड़क से उड़ती हुई धूल को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय नहीं दिख रहा है और न ही प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार बीएस-4 के वाहनों का प्रवेश को रोक पा रहा है। टोल के बड़े नाकों पर दिल्ली में प्रवेश के लिए पुलिसकर्मी खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन छोटे टोल नाकों के पास मिलीभगत और चोरी-छिपे ट्रकों का प्रवेश हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।