Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DTC Bus: दिल्ली के कई रास्तों पर डीटीसी बस रूट में हुआ बदलाव, यात्री बस एक कॉल पर पाएं अपडेट

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 02:25 PM (IST)

    DTC Bus Route बस में यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर। डीटीसी ने सराय काले खां आईएसबीटी से जौन्ती शिवालय तक चलने वाली बस रूट संख्या 174बी में प्रयोगात्मक तौर पर परिवर्तन किया है। डीटीसी के प्रबंधक जनसंपर्क राकेश कुमार ने बताया कि सराय काले खां आइएसबीटी से जौन्ती शिवालय के बीच रूट सात अक्टूबर से बदल जाएगा।

    Hero Image
    DTC Bus Update: डीटीसी ने बस मार्गों के रूटों के मार्ग में किया परिवर्तन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने सराय काले खां, आईएसबीटी से जौन्ती शिवालय तक चलने वाली बस रूट संख्या 174बी में प्रयोगात्मक आधार पर परिवर्तन किया है। डीटीसी के प्रबंधक जनसंपर्क राकेश कुमार ने बताया कि इस रूट पर प्रयोग के तौर पर फिलहाल परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 अक्टूबर समय में होगा फेरबदल

    इसके तहत बस रूट संख्या 174बी सराय काले खां आईएसबीटी से जौन्ती शिवालय के बीच अब 7 अक्टूबर 2024 से प्रयोगात्मक आधार पर फेरबदल किया गया है। इसके तहत बस सराय काले खां, आईएसबीटी से रोड ब्रिज, रेलवे ब्रिज रिंग रोड, आईटीओ रिंग रोड, राजघाट, विजय घाट / गीता कॉलोनी पुल।

    यात्री एक कॉल में पाएं जानकारी

    महाराणा प्रताप आईएसबीटी रिंग रोड, रक्षा विज्ञान केंद्र, मजनूं का टीला, जगतपुर क्रॉसिंग -गांधी विहार, बुराड़ी रिंग रोड क्रॉसिंग, मुकुंदपुर क्रॉसिंग, जीटीके बाईपास, हैदरपुर वाटर वर्क्स, उत्तरी पीतमपुरा, रोहिणी सेक्टर 7-8 क्रॉसिंग, रोहिणी -1, रोहिणी सेक्टर 24-25 कॉर्नर, रोहिणी सेक्टर 25 दीप बिहार।

    पंसाली, रोहिणी सेक्टर-37 डिपो, कराला, कंझावला चौक, लाडपुर होते हुए जौन्ती शिवालय आवागमन करेगी। डीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि बस रूट संबंधित या अन्य किसी भी जानकारी के लिए कृपया डीटीसी के कॉल सेंटर पर संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें: 'अभी कैबिनेट नोट लाएंगे और LG के पास चलेंगे', बस मार्शल विवाद में CM आतिशी की गुगली में फंसी भाजपा