Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन परिसर में बनाएगा राष्ट्रीय मेट्रो रेल नालेज सेंटर, जानिए खासियत

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 01:21 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय मेट्रो रेल नालेज सेंटर बनाएगा। डीएमआरसी ने इसके निर्माण की प्रक्रिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीएमआरसी ने इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय मेट्रो रेल नालेज सेंटर बनाएगा। डीएमआरसी ने इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अक्टूबर में इसके टेंडर आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद डेढ़ साल में यह राष्ट्रीय मेट्रो रेल नालेज सेंटर बनकर तैयार होगा। यह राष्ट्रीय मेट्रो रेल संग्रहालय देश में मेट्रो नेटवर्क के विकास का साक्षी होगा। यहां मेट्रो विस्तार, निर्माण में इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक तकनीक इत्यादि की जानकारी हासिल की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी का कहना है कि विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के परिसर में तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में पीपीपी माडल (सार्वजनिक निजी भागीदारी) के तहत बहुमंजिले राष्ट्रीय मेट्रो रेल नालेज सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसमें पार्किंग की सुविधा भी होगी। साथ ही इसमें खाने पीने के स्टाल भी होंगे। इसके निर्माण के लिए डीएमआरसी ने निजी एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है। निजी एजेंसी इसका निर्माण करने के साथ-साथ 30 साल तक पार्किंग व खाने पीने के स्टाल का संचालन करेगी। मौजूदा समय में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो का संग्रहालय है, जहां दिल्ली मेट्रो के विस्तार से जुड़ी तकनीक, उपकरणों व मेट्रो के माडल को प्रदर्शित किया गया है।

    अब केंद्र सरकार की पहल पर दिल्ली में राष्ट्रीय मेट्रो रेल नालेज सेंटर बनाने की पहल की गई। जिसमें सभी शहरों की मेट्रो के विकास के माडल प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके लिए डीएमआरसी ने सभी शहरों की मेट्रो से जानकारी भी मांगी है। डीएमआरसी का कहना है कि इसका मकसद मेट्रो के विकास, निर्माण की जटिलताओं, चुनौतियों व नवीनतम तकनीक के बारे में लोगों से जानकारी साझा करना है। इसमें आडियो, विजुअल फिल्म के माध्यम से भी मेट्रो के विकास के सफर की कहानी बताई जाएगी। =====================

    760 किलोमीटर नेटवर्क पर देश के 18 शहरों में हो रहा मेट्रो का परिचालन

    1058 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का निर्माण देश के 27 शहरों में चल रहा है

    390 किलोमीटर है दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क