'अब केजरीवाल भी जल्द होंगे बाहर', विजय नायर की जमानत पर AAP गदगद; कहा- सत्य की हुई जीत
विजय नायर को 23 महीने बाद जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने इसे सत्य की जीत बताया है। आप का कहना है कि धीरे-धीरे भाजपा की पूरी साजिश धराशायी हो रही है। आप ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के खिलाफ साजिश रची और उन्हें फर्जी मामले लगाकर जेल में डाल दिया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने 23 महीने बाद विजय नायर को मिली जमानत को सत्य की विजय बताया है। आप का कहना है कि धीरे-धीरे भाजपा की पूरी साजिश धराशायी हो रही है। आप ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के खिलाफ साजिश रची और उन्हें फर्जी मामले लगाकर जेल में डाल दिया।
लेकिन अब भाजपा की साजिशों का लगातार खुलासा हो रहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी और अब विजय नायर को जमानत दी है। अब मोदी सरकार के तमाम षड्यंत्रों को ध्वस्त करके जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे।
मनगढ़ंत कहानी का गुबारा फूट गया: सिसोदिया
विजय नायर को जमानत मिलने पर आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और गुबारा आज फूट गया। बिना सुबूत, बिना कोई बरामदगी हुए विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा।
सिसोदिया ने कहा कि इनका मकसद सिर्फ एक है कि अरविंद केजरीवाल को चुनावों में नहीं रोक सकते तो उनकी पूरी टीम और उन्हें ईडी-सीबीआई से गिरफ्तार करवाकर जेल में रखो। उन्होंने कहा कि देर लग सकती है लेकिन अंत में जीत तो सत्य को ही होती है।
अन्य नेताओं ने भी बताया सत्य की जीत
वहीं आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक, पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी, वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पहले मनीष सिसोदिया काे और अब विजय नायर को भी जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की शुरुआत में अनुचित देरी और अनुच्छेद 21 के तहत स्वतंत्रता के अधिकार पर टिप्पणी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।