Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में हत्या के कई मामलों में वांछित कुख्यात दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, इनाम घोषित करने की थी तैयारी

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 03:25 PM (IST)

    बिहार के कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर मोतिहारी व बेतिया आदि आसपास के थानों में 15 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से 9 एमएम की पिस्टल चोरी की बाइक बरामद की गई है। 2016 में अभिषेक ने टूना सिंह के साथ मिलकर चंपारण में चार लोगों की हत्या कर दी थी।

    Hero Image
    चंपारण में हत्या के कई मामलों में वांछित कुख्यात अभिषेक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मोतीहारी, चंपारण में हत्या व आर्म्स एक्ट के कई मामलों में वांछित बदमाश अभिषेक कुमार उर्फ राहुल सिंह उर्फ मुखिया को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से नाइन एमएम की पिस्टल, चार कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताबिक अभिषेक कुमार, खजुरिया, गांव, गोविंदगंज, मोतिहारी, जिला चंपारण, बिहार का रहने वाला है। इसके खिलाफ मोतिहारी व बेतिया आदि आसपास के थानों में 15 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    2006 में किया था पहला अपराध

    इसने पहला अपराध 2006 में किया था, जब उसने सहयोगी लक्ष्मी सिंह के साथ मिलकर दवा विक्रेता अनिल कुमार को रंगदारी देने से इन्कार करने पर एके-47 राइफल से गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद उसने टूना सिंह के साथ संपत्ति विवाद के कारण एके-47 से मंटू शर्मा व एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

     अभिषेक व टूना ने की थी चार लोगों की हत्या 

    दोनों वारदात के बाद उसने एके- 47 अपने सहयोगी कुणाल सिंह को सौंप दिया था। बिहार पुलिस ने कुणाल से उक्त एके 47 बरामद कर ली थी। 2015 में अभिषेक ने निजी दुश्मनी के कारण अर्जुन पासवान की हत्या कर दी थी। 2016 में फिर अभिषेक व टूना सिंह ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    2017 में बेतिया कोर्ट में अभिषेक और उसके साथियों ने प्रतिद्वंद्विता के कारण बब्लू दुबे नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। कई हत्याओं के बाद 2020 में अभिषेक जेल से बाहर आने के बाद मोतिहारी जिले की राजनीति में शामिल हो गया।

    स्पेशल सेल को आतंकवाद, संगठित अपराध और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों को रोकने, पता लगाने और वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया है। स्पेशल सेल अपने जारी प्रयासों के तहत ऐसे संदिग्धों पर निगरानी रखती है।

    हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए आता था दिल्ली

    इस प्रक्रिया के दौरान बिहार के कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार की गतिविधि के बारे में सेल को सूचना प्राप्त हुई। यह भी पता चला कि वह दिल्ली में किसी स्थानीय अपराधी के संपर्क में है और अक्सर दिल्ली आता रहता है।

    यह भी पता चला है कि वह हथियार और गोला-बारूद खरीदने और किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने दिल्ली एनसीआर में आता जाता है। 24 मार्च को सेल को सूचना मिली कि बिहार का कुख्यात अपराधी अभिषेक, अक्षरधाम फ्लाई ओवर, नोएडा लिंक रोड के पास किसी ये अवैध हथियार व कारतूस लेने आने वाला है।

    एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण, इंस्पेक्टर विनोद बडोला व यशपाल भाटी के नेतृत्व में एसआइ सुंदर गौतम, राहुल सागर, सतीश, राजीव कुमार, एएसआइ पवन, हवलदार संजीव, निशांत भाटी, गौरव व मनीष की टीम ने नोएडा लिंक रोड, अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास जब अभिषेक को रुकने के लिए इशारा किया तब उसने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक गोली दाहिने पैर में लगी।