50 से ज्यादा मामलों में शामिल यह बदमाश, ड्रग तस्कर के गिरफ्तार होते ही खुले गहरे राज
क्राइम ब्रांच ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कुख्यात ड्रग तस्कर विजय उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार था और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस ने उसके पास से हेरोइन भी बरामद की। विजय नंद नगरी का रहने वाला है और उसका पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात ड्रग तस्कर विजय उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।
डीसीपी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक विजय नंद नगरी का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, झपटमारी, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने पांच जनवरी को पहले दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल से लल्ला बाबू नामक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
उसके कब्जे से 502 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पूछताछ में पता चला कि वह नंद नगरी निवासी विजय और जीतेश को ड्रग सप्लाई करता था। उसके बाद जीतेश को 125 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि विजय मौके से फरार हो गया।
जांच में बरामद हेरोइन का प्राथमिक स्रोत निजामुद्दीन उर्फ निजाम बताया गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के बाद एसीपी राज कुमार और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को विजय को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी आई-20 कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। विजय कुख्यात अपराधी है और नंद नगरी थाने का घोषित अपराधी है। वह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है जिसके अधिकांश सदस्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। उसके दो भाइयों का भी लंबा आपराधिक इतिहास है। वे भी नंद नगरी थाने के घोषित अपराधी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।