दिल्ली में 12 मई तक इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, इस वजह से 8 घंटे तक इलेक्ट्रिसिटी रहेगी बाधित
टाटा पावर-डीडीएल ने 9 मई से बवाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के कारण बिजली आपूर्ति बंद करने की योजना बनाई है। यह शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा जिससे उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कई इलाके प्रभावित होंगे। 66 केवी के ओवरहेड कंडक्टर को भूमिगत केबल से बदलने का काम किया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ समय के लिए बिजली बाधित रहेगी।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने बवाना-1 से बीसीडब्ल्यू (बवाना क्लियर वाटर) सर्किट के लिए 9 मई से 12 मई तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शटडाउन की योजना बनाई है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से एनएच-344पी (यूइआर-2) के जंक्शन से शुरू होकर प्रस्तावित सोनीपत बाइपास (एनएच-352A) तक सड़क निर्माण परियोजना के दृष्टिगत शटडाउन का निर्णय लिया गया है। इस वजह से उत्तर-पश्चिम दिल्ली का बड़ा क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
टाटा पावर-डीडीएल के प्रवक्ता ने बताया कि यह शटडाउन 66 kV के ओवरहेड कंडक्टर को भूमिगत केबल (एक हिस्से) से बदलने के लिए किया जा रहा है, जो एनएचएआई के इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य का हिस्सा है। 66 केवी सर्किट बैंकनर, बवाना जेजे कॉलोनी, औचंदी, दरियापुर नांगल, घोघा गांव, बरवाला, होलम्बी कलां और बवाना गांव (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) जैसे क्षेत्रों को बिजली सप्लाई करते हैं।
न्यूनतम असुविधा के लिए वैकल्पिक योजना
उपभोक्ताओं को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए एक वैकल्पिक योजना तैयार की गई है और जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं। चूंकि सामान्य रूप से इन क्षेत्रों को बिजली देने वाले सर्किट शटडाउन में रहेंगे, इसलिए कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। आपूर्ति बनाए रखने के लिए 66 केवी नेटवर्क के लिए वैकल्पिक सर्किट का उपयोग किया जाएगा और 11 केवी स्तर पर बैकफीडिंग की व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।