Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU Elections 2019: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन शुरू

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 01:15 PM (IST)

    DUSU Elections 2019 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे।

    DUSU Elections 2019: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन शुरू

    नई दिल्ली, जेएनएन। DUSU Elections 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए बुधवार नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। सभी छात्र संगठनों के उम्मीदवारों की तरफ से आज नामांकन दाखिल की प्रकिया शुरू है। नामांकन डीयू की आर्ट्स फैकल्टी में स्थित चुनाव समिति के कार्यालय में किए जाएंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के दौरान नामांकन दाखिल होना है। अभी डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह नामांकन केंद्र पर पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबीवीपी के 10 उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा
    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। एबीवीपी की तरफ से 10 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं एनएसयूआइ की तरफ से भी संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। वहीं कैंपस में पुलिस भी तैनात हैं।

    ये नाम करेंगे नामांकन दाखिल
    एनएसयूआई की तरफ से कैंपस लॉ सेंटर के आशीष लांबा, शहीद भगत सिंह कॉलेज की छात्र चेतना त्यागी, दयाल सिंह कॉलेज के अभिषेक चपराना, देवनगर स्थित श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज के छात्र अंकित भारती नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं एबीवीपी की तरफ से दस नामों में से सात नाम तय माने जा रहे हैं।एबीवीपी के अक्षित दहिया, तुषार डेढ़ा, मानसी, योगित राठी, जयदीप मान, प्रदीप तंवर व शिवांगी खरवाल नामांकन दाखिल करेंगे।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक