Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गी बस्ती वालों के लिए गुड न्यूज, CM रेखा गुप्ता ने कर दिया बड़ा एलान; 700 करोड़ से बनेंगे नए घर

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:51 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कोई भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी बल्कि उनके विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट है। उन्होंने सरकार के पहले 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। हैदरपुर क्षेत्र में नई सीवर लाइनों सड़कों और पानी की पाइपलाइनों का उद्घाटन किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग एक षडयंत्र के तहत इंटरनेट मीडिया पर डेमोलेशन लिस्टें जारी कर रहे हैं कि दिल्ली में झुग्गी तोड़ी जा रही है। वे स्पष्ट करना चाहती हैं कि दिल्ली की एक भी झुग्गी या झुग्गी बस्ती तोड़ी नहीं जाएगी। हमने तो इनके विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट रखा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कार्यकाल के पहले 100 दिनों की रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करते हुए उन्हें ख़ुशी महसूस हो रही है। इन 100 दिनों में विकास की नींव रखने और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं।

    सोमवार को शालीमार बाग विधानसभा स्थित हैदरपुर क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि षडयंत्र करने वाले सुन लें कि अब यह सरकार रुकने वाली नहीं है। हर घर को पानी, उनको बेहतर सुविधाएं, मजबूत सड़कें, साफ पर्यावरण और यमुना जी की सफाई हमारा लक्ष्य है और इस लक्ष्य पर हम काम कर रहे हैं।

    आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हैदरपुर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से नई सीवर लाइनों का शिलान्यास शामिल है, जिनमें हैदरपुर बस स्टैंड से मेन रोड होते हुए हैदरपुर गांव तक, मेरठ वाली गली, अंबेडकर कालोनी गली नंबर 4, सहीपुर गांव, और आयुर्वेदिक अस्पताल से शालीमार गांव चौक तक किया गया है।

    उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक झुग्गी क्षेत्र में लंबे समय से सीवर लाइन की समस्या बनी हुई थी लेकिन अब इस क्षेत्र को मुख्य सीवर नेटवर्क से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों को जलभराव और गंदगी जैसी वर्षों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी।

    इसके अलावा, हैदरपुर गांव की मुख्य प्रवेश मार्ग, चौधरी मेहर चंद्र मार्ग पर हर वर्ष बारिश के समय जलभराव की समस्या को देखते हुए 58 लाख रुपये की लागत से नई नाली का निर्माण शुरू किया गया है।

    उन्होंने बताया कि मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक आउटर रिंग रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत 13 करोड़ रुपये की लागत हुई थी, जिसका उद्घाटन देर रात कार्यकर्ताओं के साथ किया गया था। मुख्यमंत्री ने मैक्स अस्पताल के सामने 34 लाख रुपये की लागत से नालों को ढका गया है। इन नालों की गाद सफाई का कार्य भी पहली बार पूरी तरह से सम्पन्न किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने आयुर्वेदिक जेजे क्लस्टर और खदर जेजे क्लस्टर में नई पानी की पाइपलाइनों का भी उद्घाटन किया। नई पाइपलाइनों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को अब नियमित और स्वच्छ जल आपूर्ति मिल सकेगी।

    मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वार्ड 55 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पाइपलाइन के विस्तार का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत पूरे वार्ड 55 क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाकर घर-घर तक पाइप गैस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।