Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकीलों की ड्रेस में दिल्ली की इस कोर्ट में नहीं मिलेगी एंट्री, सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने पर लगी पाबंदी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:43 AM (IST)

    रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुरक्षा कारणों से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब वकील के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यह नियम लिपिकीय कर्मचारियों पर भी लागू होगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बार एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। वकील के अलावा अगर कोई सफेद रंग की शर्ट और काली पैंट पहनकर रोहिणी कोर्ट परिसर में जाना चाहेगा तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही, लिपिकिय स्टाफ को भी सफेद शर्ट व काली पैंट पहनने की मनाही भी की गई है। रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को यह निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के सचिव प्रदीप खत्री की ओर से इस बारे में सरकुलर जारी किया गया है। सरकुलर में कहा गया है कि किसी भी क्लर्क, वादी और आम जनता न्यायालय परिसर में सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर आने की अनुमति नहीं है।

    यह पोशाक अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित है, जो कानूनी बिरादरी की पेशेवर पहचान और गरिमा प्रतीक है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तहलान ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लिया गया है।

    अधिवक्ताओं की पोशाक पहनकर कोई भी असामाजिक तत्व न्यायालय परिसर में प्रवेश कर सकता है। अधिवक्ताओं की पोशाक पहनकर न्यायालय परिसर में बाहरी तत्वों के घुमने की शिकायत मिलती रहती हैं।

    अधिवक्ताओं के अलावा सफेद शर्ट व काली पैंट पहनने वालों पर नजर रखने के लिए कोर्ट के सुरक्षा स्टाफ से अनुरोध किया गया है। बार एसोसिएशन की ओर से भी निगरानी की जाएगी। अधिवक्ता के अलावा कोई सफेद शर्ट व काली पैंट पहनकर न्यायालय परिसर में आता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।

    रोहिणी न्यायालय परिसर में इस समय अधिवक्ताओं व स्टाफ का प्रवेश गेट नंबर चार और आठ से होता है और आम जन गेट के प्रवेश के लिए नंबर पांच है। आम जन के प्रवेश के लिए निर्धारित गेट नंबर सात को फिलहाल बंद कर रखा है।

    comedy show banner
    comedy show banner