Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NMC Bill का विरोध : डॉक्‍टर कर रहे प्रदर्शन, मरीज हो रहे परेशान; देखें तस्‍वीरें

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 11:49 AM (IST)

    NMC Bill 2019 का विरोध प्रदर्शन कई अस्‍पतलों में जारी है। धीरे-धीरे हड़ताल का असर अस्‍पतालों में दिखने लगा है।

    NMC Bill का विरोध : डॉक्‍टर कर रहे प्रदर्शन, मरीज हो रहे परेशान; देखें तस्‍वीरें

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC Bill 2019) के खिलाफ गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हड़ताल की है। इसका असर अस्‍पतालों में दिखने लगा है। अस्‍पताल का नजारा आज अलग ही नजर आ रहा है। मरीज परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्द से कराह रहे मरीजों को उनके परिजन दूसरे अस्‍पताल इलाज के लिए ले जा रहे हैं। इधर इलाज करने वाले डॉक्‍टर तख्‍ियां लेकर बिल का विरोध कर रहे हैं।

    बता दें कि बुधवार को भी हड़लात की घोषणा हुई थी मगर इसका राजधानी के सरकारी अस्‍पतालों में कोई असर नहीं हुआ। जबकि गुरुवार को सुबह से हड़ताल का असर दिखने लगा है।

    ओपीडी काउंटर सूने पड़े हैं और ओपीडी में कोई मरीज नहीं हैं।

    डॉक्‍टर सड़क पर बैठ कर विरोध कर रहे हैं इसके कारण जाम लग गया है।

    क्‍यों हो रहा है बिल का विरोध
    डॉक्‍टर के अनुसार एनएमसी विधेयक [National Medical Commission Bill 2019] की धारा 32 पर उनका एतराज है। उन्‍होंने बताया कि इस विधेयक की धारा 32 के द्वारा नीम-हकीम को वैध किया गया है। इसी कारण डॉक्‍टर विरोध कर रहे हैं। डॉक्‍टर इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। आईएमए विधेयक के कुछ अन्य प्रावधानों के खिलाफ भी है।

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप