Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजामुद्दीन दरगाह हादसा: पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दीवार गिरने से 6 की हुई थी मौत

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:55 AM (IST)

    Nizamuddin Dargah Wall Collapse दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दरगाह शरीफ पट्टे शाह में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 50 साल पुरानी दीवार और छत गिरने से छह लोगों की जान चली गई जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं और पांच घायल हो गए। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घायलों को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर सहित विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया।

    Hero Image
    Nizamuddin Dargah Collapse: दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में छत और दीवार गिरने के मामले में दर्ज किया केस।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।(Nizamuddin Dargah Wall Collapse) दरगाह शरीफ पट्टे शाह निजामुद्दीन इलाके में छत और दीवार गिरने की घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 290, 125 और 106 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

     शुक्रवार की वजह से दरगाह में भीड़ ज्यादा थी। दरगाह शरीफ पत्ते वाली की 50 साल पुरानी दीवार व छत गिर गई। इसके मलबे में दबने से तीन महिला सहित छह की लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर, लोकनायक और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि दोपहर 3:55 मिनट पर निजामुद्दीन थाना पुलिस को सूचना मिली कि हुमायूं के मकबरे के साथ दरगाह शरीफ पत्ते वाली के कमरे की दीवार व छत गिर गई।

    सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने 12 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।