निजामुद्दीन दरगाह हादसा: पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दीवार गिरने से 6 की हुई थी मौत
Nizamuddin Dargah Wall Collapse दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दरगाह शरीफ पट्टे शाह में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 50 साल पुरानी दीवार और छत गिरने से छह लोगों की जान चली गई जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं और पांच घायल हो गए। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घायलों को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर सहित विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।(Nizamuddin Dargah Wall Collapse) दरगाह शरीफ पट्टे शाह निजामुद्दीन इलाके में छत और दीवार गिरने की घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 290, 125 और 106 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
शुक्रवार की वजह से दरगाह में भीड़ ज्यादा थी। दरगाह शरीफ पत्ते वाली की 50 साल पुरानी दीवार व छत गिर गई। इसके मलबे में दबने से तीन महिला सहित छह की लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।
Delhi | FIR registered under sections 290, 125 and 106 BNS registered against unknown persons in the incident of roof and wall collapse at Dargah Sharif Patte Shah Nizamuddin area. https://t.co/JoZ1xxqn1g
— ANI (@ANI) August 16, 2025
घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर, लोकनायक और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि दोपहर 3:55 मिनट पर निजामुद्दीन थाना पुलिस को सूचना मिली कि हुमायूं के मकबरे के साथ दरगाह शरीफ पत्ते वाली के कमरे की दीवार व छत गिर गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने 12 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।