Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोलर स्केटिंग में निशांत और कनिष्का ने जीता स्वर्ण

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 May 2018 11:25 AM (IST)

    प्रतियोगिता में अरावली इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    रोलर स्केटिंग में निशांत और कनिष्का ने जीता स्वर्ण

    फरीदाबाद (जेएनएन)। जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप सेक्टर- 89 स्थित एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अरावली इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें स्कूल के छात्र निशांत और कनिष्का ने स्वर्ण पदक, नमन ने रजत और कनिष व राघव ने कांस्य पदक जीता। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धन सिंह भड़ाना ने विजेताओं को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन खिलाड़ियों का जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए चयन

    वहीं,  द क्रिकेट गुरुकुल के दो खिलाड़ियों का चयन अंडर-16 जोनल क्रिकेट अकादमी प्रशिक्षण शिविर के लिए आकाशदीप भाकड़ और हर्षवर्धन सिंह का किया गया है, जबकि महिला वर्ग में दीपिका गौतम का चयन अंडर-19 वर्ग के लिए किया गया है। पुरुष खिलाड़ियों का शिविर 21 मई से 14 जून तक मोहाली स्टेडियम होगा और महिला खिलाड़ियों के लिए शिविर 23 मई से 12 जून तक फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आयोजित होगा।

    क्रिकेट कोच अनिकेत ने बताया कि अंडर-16 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। हर्षवर्धन सिंह लेग स्पिनर गेंदबाज हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के छह मैचों में 17 विकेट लिए और 130 रन बनाए थे। आकाशदीप भाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज हैं। इन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 विकेट ली हैं। आकाश ने पलवल क्रिकेट एसोसिएशन और लाइव क्रिकेट अकादमी के खिलाफ छह-छह विकेट हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया था।