शिक्षा में बज रहा दिल्ली का डंका, NIRF इंडिया रैंकिंग में DU और JNU का दबदबा; IIT दिल्ली चौथे स्थान पर
दिल्ली एक बार फिर शिक्षा की राजधानी साबित हुई। शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 में दिल्ली के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कॉलेज श्रेणी में हिंदू कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय श्रेणी में जेएनयू दूसरे और जामिया मिलिया इस्लामिया चौथे स्थान पर रहे जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय पांचवें स्थान पर रहा। आईआईटी दिल्ली ओवरऑल श्रेणी में चौथे स्थान पर है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली एक बार फिर साबित कर रही है कि वह देश की शिक्षा राजधानी है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 में दिल्ली के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों का दबदबा रहा, हिंदू कॉलेज ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया, जबकि मिरांडा हाउस, हंसराज, किरोड़ी मल और सेंट स्टीफेंस भी शीर्ष पांच में रहे। टॉप-10 में डीयू के कुल छह कॉलेज शामिल हैं, जिनमें आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज सातवें स्थान पर है।
विश्वविद्यालय श्रेणी: दिल्ली के दो-दो संस्थान शीर्ष पर
विश्वविद्यालय कैटेगरी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने देशभर में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। जामिया मिलिया इस्लामिया चौथे स्थान पर रही और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पांचवें स्थान पर पहुंचा, यानी पिछले साल की तुलना में डीयू की स्थिति बेहतर हुई है।
ओवरऑल में आईआईटी दिल्ली चौथे स्थान पर
ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी-दिल्ली चौथे स्थान पर है। इस सूची में एम्स दिल्ली आठवें और जेएनयू नौवें स्थान पर रहे। यानी दिल्ली के तीन संस्थान देश के शीर्ष-10 में हैं।
दिल्ली क्यों बनी शिक्षा की धुरी
टॉप-10 में छह डीयू कॉलेजों का होना यह साबित करता है कि दिल्ली में स्नातक स्तर की शिक्षा लगातार सर्वोत्तम है। जेएनयू, जामिया और डीयू की मजबूत उपस्थिति ने राजधानी को शोध व सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बनाया है। आईआईटी-दिल्ली और एम्स की रैंकिंग से यह स्पष्ट है कि दिल्ली तकनीकी और मेडिकल शिक्षा में भी देश का मार्गदर्शन कर रही है।
दिल्ली के टॉप संस्थान
कॉलेज कैटेगरी:
- हिंदू कॉलेज
- मिरांडा हाउस
- हंसराज कॉलेज
- किरोड़ीमल कॉलेज
- सेंट स्टीफेंस कॉलेज
- एआरएसडी कॉलेज
विश्वविद्यालय कैटेगरी:
2. जेएनयू
4. जामिया मिलिया इस्लामिया
5. दिल्ली विश्वविद्यालय
ओवरऑल कैटेगरी:
4. आईआईटी-दिल्ली
8. एम्स- दिल्ली
9. जेएनयू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।