Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirbhaya Case: दोषियों के वकील बोले- फांसी मत दो, इन्हें भारत-पाक या चीन सीमा पर भेज दो

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2020 06:51 PM (IST)

    Nirbhaya Case दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि सभी दोषियों को भारत-पाकिस्तान सीमा पर भेज दो। इन्हें डोकलाम पर भेज दो लेकिन फांसी मत दीजिए।

    Nirbhaya Case: दोषियों के वकील बोले- फांसी मत दो, इन्हें भारत-पाक या चीन सीमा पर भेज दो

    नई दिल्ली, एएनआइ। निर्भया के दोषियों को निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक राहत मिलता नहीं देख दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि सभी दोषियों को भारत-पाकिस्तान सीमा पर भेज दो। इन्हें डोकलाम (भारत-चीन सीमा) पर भेज दो लेकिन फांसी मत दीजिए। एपी सिंह ने कहा कि चारों दोषी हमेशा देश की सेवा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपी सिंह ने कहा कि वे इस संबंध में एक हलफनामा दायर कर सकते हैं। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ जारी डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी दोषी मुकेश सिंह और अक्षय की याचिकाओं को खारिज कर दिया।

    बता दें कि जब कोई वकील निर्भया के दोषियों का केस लेने को तैयार नहीं था तब एपी सिंह ही वो वकील थे जिन्होंने दोषियों की तरफ से मुकदमा लड़ने का फैसला किया था। 

    निर्भया की वकील ने कहा शुक्रवार को फांसी होने की उम्मीद

    वहीं निर्भया के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे हर हाल में तिहाड़ जेल में फांसी होगी।

    कौन हैं एपी सिंह

    दोषियों के वकील एपी सिंह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वह कई वर्षों से दिल्ली में ही रहकर वकालत कर रहे हैं। उनकी वजह से ही चारों दोषियों विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय सिंह कई महीने से फांसी से बचते आ रहे हैं। एपी सिंह दोषियों की तरफ से सात साल से अधिक समय से केस लड़ रहे हैं।

    बताया जाता है कि निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान एपी सिंह निचली अदालत, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से कई बार फटकार भी खा चुके हैं। यहां तक कि उन पर कोर्ट जुर्माना भी लगा चुकी है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner