Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case: सगाई में शराब पीकर खूब नाचा आरोपित साहिल, देर रात निक्की को ले गया घर और घोंट दिया गला

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 10:57 PM (IST)

    निक्की यादव हत्याकांड में आरोपित साहिल गहलोत को दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को द्वारिका कोर्ट की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनिवाल की कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।

    Hero Image
    निक्की यादव हत्याकांड में आरोपित साहिल गहलोत को दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। निक्की यादव हत्याकांड में आरोपित साहिल गहलोत को दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को द्वारिका कोर्ट की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनिवाल की कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। मामले में क्राइम ब्रांच आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच से जुडे़ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आराेपित नौ फरवरी को अपनी सगाई में शामिल हुआ, इस दौरान वह काफी खुश था। सगाई की रस्म पूरी करने के बाद उसने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी देर रात तक नाचता रहा। देर रात करीब साढ़े बजे जब परिवार के सभी सदस्य सो गए। तब वह अपनी कार से उत्तम नगर स्थित निक्की के घर गया। वहां रात के करीब एक बजे वह पहुंचा। इसके बाद उसने काफी देर तक निक्की को मनाया और कहा कि कहीं घूमने चलते हैं। इसके बाद दोनों कश्मीरी गेट बस अड्डे के पहुंचे। यहां पर उसने कई चक्कर लगाए। इसके बाद सुबह चार बजे के करीब कश्मीरी गेट पार्किंग कार खड़ी की यही पर दोनों में झगड़ा हुआ। इस दौरान साहिल ने निक्की के मोबाइल चार्जर की केबल से निक्की का गला घोंट दिया।

    40 किलोमीटर तक कार में रखे रहा शव

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि आराेपित ने निक्की की हत्या कर शव कार की डिग्गी में नहीं रखा था। निक्की सहिल के बगल वाली सीट पर बैठी थी। उसने निक्की के शव को सीट बेल्ट लगाकर कश्मीरी गेट से मित्रांव तक लेकर गया। करीब 40 किलोमीटर तक के सफर में उसकी कही जांच नहीं हुई। मित्रांव पहुंचने पर उसने अपने ढाबे में रखे फ्रिज में शव को रखा और 10 फरवरी की सुबह अपने घर आ गया।

    साजिश के तहत की हत्या

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला है कि साहिल अपनी सगाई होने के बाद देर रात को निक्की की हत्या करने की नियत से ही आया था। घुमाने के बहाने उसे घर से ले गया। जांच से जुड़े अधिकारी का कहना है कि आरोपित के बयानों पर हम भरोसा नहीं कर रहे हैं। अभी घटना से संबंधित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए जा रहे हैं। साथ ही क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा। पुलिस आरोपित का काल रिकार्ड विवरण भी निकाल रही है। आरोपित के स्वजन से भी पूछताछ की जा रही है।

    निक्की के पिता को लगातार कर रहा था गुमराह

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी बेटी से बात नहीं कर पाने के कारण निक्की के पिता सुनील ने अपनी छोटी बेटी से साहिल का नंबर लिया था। जब उन्होंने साहिल से बात किया तो उसने कहा कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है। उसने यह भी कहा कि उसे भी निक्की के साथ घूमने जाना था। लेकिन उसकी शादी है इसलिए वह नहीं जा पाया।

    क्राइम ब्रांच से मांगी मदद

    सुनील को साहिल की बातों पर यकीन नहीं हुआ तब तो उन्होंने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में अपने जानने वाले एक पुलिसकर्मी से मदद मांगी। इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा निक्की के फोन सर्विलांस पर लगाया गया। इसकी लोकेशन नजफगढ़ के मित्रांव गांव के पास एक ढाबे पर मिली। जब पुलिस ढाबे पर पहुंची और फ्रिज में देखा तो दंग रह गई। फ्रिज में निक्की का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने साहिल को खोजना शुरू किया।