Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA ने आतंकी अर्श डल्ला के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, मनीला से IGI Airport पहुंचते ही दबोचे गए

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 03:49 AM (IST)

    दोनों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए फंडिंग के लिए आपराधिक साजिश रची थी। वे सीमा पार से केटीएफ के लिए हथियारों गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल थे। पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के अलावा वे केटीएफ के इशारे पर देश में हिंसा और आतंक के कृत्यों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती में भी शामिल थे।

    Hero Image
    NIA ने आतंकी अर्श डल्ला के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार (file photo)

    नई दिल्ली, एजेंसी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कनाडा में रह रहे आतंकी अर्श डल्ला के दो गुर्गों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी फिलीपींस के मनीला से दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचे थे। एक अधिकारी ने बताया, मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा और मनदीप सिंह दोनों अर्श डल्ला से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी और आतंकी फंडिंग सहित आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । दोनों मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। एनआइए ने कहा, वे मनीला में रह रहे थे। एनआइए टीम ने उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही पकड़ लिया।

    दोनों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए फंडिंग के लिए आपराधिक साजिश रची थी। वे सीमा पार से केटीएफ के लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल थे। ये दोनों पिछले तीन से चार वर्षों में आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के लिए काम कर रहे थे।

    पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के अलावा वे केटीएफ के इशारे पर देश में हिंसा और आतंक के कृत्यों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती में भी शामिल थे। वे केटीएफ और डल्ला के लिए धन जुटाने के लिए वसूली रैकेट का भी हिस्सा रहे। भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में पहले भी उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। दोनों के खिलाफ पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।