New Year 2025: नए साल के स्वागत को तैयार दिल्ली-NCR वाले, पुलिस और ट्रैफिक जवान भी सुरक्षा-व्यवस्था को मुस्तैद
नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली और आसपास के शहर पूरी तरह से तैयार हैं। सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद है और ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस खान मार्केट पहाड़गंज प्रीत विहार हौजखास साउथ एक्स करोलबाग लोदी रोड सफदरजंग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी एरो सिटी रोहिणी द्वारका समेत अन्य स्थानों पर जश्न का माहौल है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नए साल के आने में थोड़ी देर का समय है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहर भी वर्ष 2025 के स्वागत को तैयार हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर रही है। वहीं, लोग भी न्यू ईयर को इंजॉय करने के लिए होटल, पब रेस्तरां, सड़कों और प्रसिद्ध जगहों पर पहुंच गए हैं।
घर, होटल, पब, मोहल्ले व सड़कों पर लोग खुशियां मनाते दिख रहे हैं। कनॉट प्लेस, खान मार्केट, पहाड़गंज, प्रीत विहार, हौजखास, साउथ एक्स, करोलबाग, लोदी रोड, सफदरजंग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, एरो सिटी, रोहिणी, द्वारका समेत अन्य स्थानों पर क्लब, पब व रेस्तरां के साथ ही होट्लस नए वर्ष के जश्न में डूबे हुए हैं।

लाइव संगीत की प्रस्तुति के साथ शानदार देशी व्यंजनों के स्वाद व सुरूर पैदा करने वाले ड्रिंक्स की मस्ती में लोग एक-दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी।

दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल सहित आसपास के शहरों में भी लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं।

दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा में लगी
कड़ी सुरक्षा के बीच लोग नए साल का खूब जमकर जश्न मना रहे हैं। जश्न मनाने के दौरान कोई बाधा न डाल पाए इसके लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। अर्द्ध सैनिक बलों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त किए। आला अधिकारी दिल्ली की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। पीसीआर को विशेष तौर पर अलर्ट कर दिया है। 800 से अधिक पीसीआर अपने-अपने इलाकों में गश्त कर रही हैं।
सभी 15 जिले को दो दिन पहले ही अतिरिक्त फोर्स व अर्द्ध सैनिक बल मुहैया कराए दिए गए थे। जिन्हें जिले के डीसीपी ने अपने-अपने जिले में जरूरत के हिसाब से प्रमुख बाजारों, मॉल, पब, बार, रेस्तरां आदि के पास ड्यूटी लगाया।

कनॉट प्लेस में जादुई सजावट
खासकर कनॉट प्लेस में तो जैसे आधी रात को जश्न उतर आया हो। लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद दोस्त व परिवार के लोगों के साथ नए वर्ष की मस्ती करने पहुंच गए। यहां के क्लबों के साथ ही सड़कों पर भी संगीत की मस्ती छाई हुई है। कनॉट प्लेस की सजावट जादूई अहसास दे रही है। हैप्पी न्यू ईयर की बधाइयों से गलियारें गूंज रहे थे।

इस दौरान हर प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की जगह-जगह तैनाती की गई है। साथ ही प्रमुख सड़कों पर वाहन चालकों की एल्कोहल जांच की जा रही है, जिससे कोई हादसा न हो।
खूब बिके न्यू ईयर वाले गुब्बारे और चश्में
दिल्ली वाले किसी भी जश्न को हल्के में नीं छोड़़ते हैं। इसलिए न्यू ईयर वाले रंग बिरंगे गुब्बारे, प्लेकार्ड, चश्में व हेयर बैंड की खरीदारी की। इसे कई लोग हाथ में लेकर बेच रहे थे। इसी तरह, कई युवा केक लेकर भी कनॉट प्लेस पहुंचे थे, जहां केक काटकर साथ आए दोस्तों को न्यू ईयर की बधाई दी।
बिना बुकिंग के रेस्तरां व क्लब पहुंच रहे लोगों को निराश
बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी मिले जिनका अचानक न्यू ईयर उत्सव मनाने की तैयारी की और बाहर निकल पड़े, लेकिन उन्हें रेस्तरां व क्लब में घुसने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि बिना पूर्व बुकिंग के वह लोगों को प्रवेश नहीं मिल रहा था। यहां तक की बुकिंग दिखाए बिना दिल्ली पुलिस के जवान भी लोगों को कनॉट प्लेस में देर रात घुसने नहीं दे रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।