Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जश्‍न की रात का इंतजार : दिल्‍ली में धमाकेधार होगा नया साल, ऐसे प्‍लान कर रहे लोग

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Dec 2018 01:56 PM (IST)

    होटलों में भी बुकिंग नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए कई लोगों ने होटलों व रेस्तरां में विशेष तरह के आयोजन रखे हैं। इसमें 31 दिसंबर की रात से अलस ...और पढ़ें

    Hero Image
    जश्‍न की रात का इंतजार : दिल्‍ली में धमाकेधार होगा नया साल, ऐसे प्‍लान कर रहे लोग

    नई दिल्ली, जेएनएन। नववर्ष के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर तरफ अभी से हर्ष व उल्लास का रंग नजर आने लगा है। बड़े से लेकर छोटे बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से सजाए गए हैं। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भी लोगों ने कई तरह के कार्यक्रमों की तैयारी कर रखी है। अब बस सभी को 31 दिसंबर की रात 12 बजने का इंतजार है, जब तारीख बदलेगी और नववर्ष का जश्न मनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जश्‍न की रात का इंतजार
    रविवार को अवकाश होने के कारण लोगों को नववर्ष की तैयारी के लिए पूरा समय मिला। सोमवार सुबह भी लोग घरों की सजावट करते दिखे। लोगों ने पार्टी व अन्य आयोजनों के लिए बाजारों से खरीदारी की है। बाजार गुलजार रहे।

    गुलजार रहे बाजार 
    पुरानी दिल्ली स्थित सदर बाजार में भी जबरदस्त भीड़ देखी गई। कई लोग परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने मास्क, आई मास्क, लाइट वाले चश्मे, रिबन, झालर, रंग बिरंगे गुब्बारे व पार्टी पॉपअप की खूब खरीदारी की।

    मास्‍क व गुब्‍बारों की खरीदारी सबसे ज्‍यादा
    सदर बाजार स्थित एक दुकानदार ने बताया कि नववर्ष को लेकर लोगों ने मास्क व गुब्बारों की खरीदारी अधिक की है। हालांकि, पिछली बार से इस बार बिक्री में कुछ कमी आई है।

    जम कर हो रहे केक के ऑर्डर
    नववर्ष के शुभागमन पर अनेक जगहों पर केक काटने की व्यवस्था है। इसके लिए बड़े स्तर पर केक के एडवांस आर्डर दिए गए हैं। करोलबाग स्थित एक दुकानदार ने बताया कि नए साल पर हर बार की तरह इस बार ढेरों केक के आर्डर आए हैं।

    थीम केक का है चलन
    लोगों ने नए साल की थीम को ध्यान में रखकर आर्डर दिए हैं। वहीं, विक्रम ने बताया कि नए साल पर नई खुशियों की शुरुआत एक दूसरे का मुंह मीठा करके होनी चाहिए। ऐसे में रात बारह बजते ही केक काटने की योजना है। होटलों में भी बुकिंग नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए कई लोगों ने होटलों व रेस्तरां में विशेष तरह के आयोजन रखे हैं। इसमें 31 दिसंबर की रात से अलसुबह तक का कार्यक्रम है।

    पर्यटन स्‍थल पर भी रहेगी भीड़
    वहीं, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटल व रेस्तरां संचालकों ने भी बुकिंग पर छूट दे रखी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हों। पर्यटन स्थलों पर रही भीड़ साल के आखिरी रविवार को पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोग परिवार संग पहुंचे और मौज-मस्ती की। वहीं, इस दौरान लोग खुशी के पलों को कैमरे में कैद करना न भूले।

    दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए यहां क्लिक करें