Delhi Traffic: अब लक्ष्मी नगर में नहीं लगेगा जाम, विकास मार्ग पर दो यू-टर्न बनाए गए; लोगों को बड़ी राहत
पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए लक्ष्मी नगर में दो नए यू-टर्न बनाए गए हैं। इससे वाहन चालकों का समय और ईंधन बचेगा। पहले चालकों को जाम से जूझना पड़ता था और व्यापारियों को 1200 मीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर यह कार्य किया है जिससे विकास मार्ग पर जाम कम हुआ है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। विकास मार्ग को जाम मुक्त बनाने का सिलसिला जारी है। दिल्ली यातायात पुलिस की अनुशंसा पर पीडब्ल्यूडी ने लक्ष्मी नगर में दो यू-टर्न बनाएं हैं। इन टर्न के बन जाने से वाहन चालकों का वक्त व ईंधन बचेगा। साथ ही जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
यू-टर्न के बनने से पहले लक्ष्मी नगर में वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा था। लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारी भी इस समस्या से बहुत परेशान थे। उन्हें करीब 1200 मीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था।
यातायात पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर विकास मार्ग को जाम मुक्त बनाने का कार्य शुरू किया था। गत मार्च में प्रीत विहार व निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर मार्केट के ट्रैफिक सिग्नल को बंद करके उनके पास चार यू-टर्न बनाएं थे। शकरपुर से किसी को लक्ष्मी नगर मार्केट जाना था तो उसे लक्ष्मी नगर चुंगी से करीब 1200 मीटर घूमकर आना पड़ता था।
लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों ने इस मामले में दिल्ली यातायात पुलिस को अपनी आपत्ति जताई थी। पुलिस ने बताया कि इन यू-टर्न से विकास मार्ग पर जाम कम हुआ है। विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर ट्रैफिक सिग्नल से आटीओ से मदर डेरी की तरफ डीटीसी की बसें जाती हैं, इस वजह से इस सिग्नल को पुलिस ने बंद नहीं किया है।
यहां पुलिस ने 20 अगस्त को बैरिकेड लगाए हैं। जो वाहन चालक मदर डेरी की तरफ जाएंगे, उन्हें वाहन दाएं तरफ रखना होगा। अब पुलिस ने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास व चुंगी के पास दो नए यू-टर्न बनाएं हैं। मदर डेरी से लक्ष्मी नगर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को चुंगी से 800 मीटर घूमकर नहीं आना होगा, वह यू-टर्न का इस्तेमाल करेंगे।
पुलिस का दावा भीड़ वाले चौराहों पर बढ़ी पुलिस की सक्रियता
यातायात पुलिस का दावा है कि भीड़ वाले चौरोहों व सड़कों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। पुलिस ने जाम के कारणों काे देखा और उन्हें दूर किया। जिससे सड़क पर जाम कम हुआ है। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त के. जगदीशन ने कहा कि जाम को खत्म करने के लिए पुलिस रणनीति बनाकर काम कर रही है। विकास मार्ग पर यू-टर्न बनाएं गए हैं। आनंद विहार बस अड्डे के पास बैरिकेड हटा दिए गए हैं। खजूरी चौक पर पुलिस बल बढ़ाया गया है। उन्होंने पुलिस उन सड़कों पर काम कर रही है, जहां ज्यादा जाम लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।