Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Kanjhawala Case: मृतका की मां ने निधि के दावों को बताया साजिश का हिस्सा, कहा- अंजलि नहीं पीती थी शराब

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 07:58 PM (IST)

    कंझावला हिट एंड रन मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है। इस मामले को लेकर अब मृतका अंजलि की मां का बड़ा बयान सामने आया है। अंजलि की मां ने कहा है कि अंजलि कभी शराब नहीं पीती थी।

    Hero Image
    कंझावला हिट एंड रन मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है।

    नई दिल्ली, एएनआई। कंझावला हिट एंड रन मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है। इस मामले को लेकर अब मृतका अंजलि की मां का बड़ा बयान सामने आया है। अंजलि की मां ने कहा है कि अंजलि कभी शराब नहीं पीती थी। वह कभी भी नशे की हालत में घर नहीं पहुंची। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अंजलि की मां ने कहा कि निधि सब गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, तो उसने अंजलि को अकेला कैसे छोड़ा। अंजलि की मां ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है और निधि इस साजिश में शामिल है। अंजलि की मां ने कहा कि इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए। 

    निर्भया की मां ने अंजलि की मां से की मुलाकात

    घटना को लेकर अंजलि की मां का दुख बाटने निर्भया की मां उनके घर पहुंची थी। इस दौरान निर्भया की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारियों से मामले की जांच करने और परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने की बात कही। 

    उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अंजलि के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। साथ ही निर्भया की मां ने कहा कि वह निधि के बयानों का समर्थन नहीं करती है। 

    स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने कही ये बात

    अभी सारे बिंदुओं पर जांच चल रही है। जितने भी सवाल मीडिया में आ रहे हैं उन सब की भी जांच की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट दी जाएगी।                                                                                                -स्पेशल CP शालिनी सिंह, दिल्ली

    यह भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: डर की वजह से नहीं दी घटना की जानकारी, मृतका की दोस्त का बयान दर्ज