Delhi IGI Airport के टर्मिनल 3 पर खुला देश का सबसे बड़ा लाउंज, बिजनेस-फर्स्ट क्लास वाले यात्री उठा सकेंगे लाभ
बिजनेस और फर्स्ट क्लास यात्रियों के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नया लाउंज चालू हो गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) बुधवा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश जा रहे यात्रियों को एक नए लाउंज की सुविधा अब मिलेगी। प्रीमियम सुविधाओं से लैस इस लाउंज का लाभ अभी केवल बिजनेस व फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले यात्री ही उठा सकेंगे।
आइजीआई एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल का दावा है कि इंकाम प्राइव नामक यह नया लाउंज देश का सबसे बड़ा लाउंज है। टर्मिनल 3 के अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान क्षेत्र में बना यह लाउंज अभी करीब 22 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बना है। बाद में इसका विस्तार 30 हजार वर्ग फीट तक किया जा सकता है।
नए लाउंज में बैठने के लिए काफी आरामदायक क्षेत्र बनाया गया है। साथ ही आप देश विदेश के विभिन्न व्यंजनों का आनंद लें, इसके लिए यहां कई स्टॉल बनाए गए हैं। कई स्टाल ऐसे भी हैं, जहां आप अपने आर्डर किए गए व्यंजन को शेफ द्वारा बनाता देख सकते हैं। लाउंज में बड़ों के साथ छोटे यात्रियों का भी ख्याल रखा गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
डायल के अधिकारी ने बताया कि अभी शुरुआत में यहां बार, मल्टी कुजीन बफे, लाइव फूड कार्नर, लाइब्रेरी व बिजनेस सेंटर की सुविधा मिलेगी। आने वाले समय में स्पा, स्लिपिंग पाड्स, सिगार रूम, गेमिंग जोन, लाउंड्री एरिया, शावर फेसेलिटी सहित कई सारी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि हम यात्रियों को एयरपोर्ट पर प्रीमियम सुविधा देना चाहते हैं। नया लाउंज इसमें काफी कारगर सिद्ध होगा।
लाउंज की संख्या अब बढ़कर हुई तीन
नए लाउंज खुलने के साथ अब टर्मिनल 3 पर लाउंज की संख्या दो से बढ़कर तीन हो चुकी है। इसमें एक लाउंज एयर इंडिया के यात्रियों के लिए है। वहीं एक लाउंज का लाभ सभी यात्री ले सकते हैं।
क्या होता है एयरपोर्ट लाउंज?
एयरपोर्ट पर लाउंज ऐसी जगह है जहां आप जाकर आराम कर सकते हैं, कुछ खा पी सकते हैं, कुछ पढ़ सकते हैं, टेलिविजन देख सकते हैं। अपनी उड़ान का समय देख सकते हैं। किसी भी एयरपोर्ट पर बोर्डिंग टाइम से अमूमन दो घंटे पहुंचना जरूरी होता है। कई लोग दो घंटे से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए कई घंटे रुकना पड़ता है। ऐसे यात्रियों के लिए समय बितना काफी मुश्किल होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर लाउंज बनाया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।