Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई एलिवेटेड रोड से आसान होगा दिल्ली का सफर, नवंबर में शुरू होगा निर्माण

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 03:37 PM (IST)

    एलिवेटेड रोड के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर प्रमुख सचिव स्तर पर होने वाली है बैठक। नवंबर माह में शुरू होगा निर्माण कार्य। चिल्ला से कालिंदी कुंज व ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    नई एलिवेटेड रोड से आसान होगा दिल्ली का सफर, नवंबर में शुरू होगा निर्माण

    नोएडा (जेएनएन)। चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए एक्सप्रेस-वे तक जाने वाले एलिवेटेड रोड के लिए दिल्ली सिंचाई विभाग से एनओसी लेने का काम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर आगामी दो दिनों में एक बैठक होने जा रही है। इसमें प्रमुख सचिव स्तर पर वार्ता की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ता का मुख्य उद्देश्य एलिवेटेड को लेकर जमीन मसले को हल करना है। निर्माण कार्य नवंबर माह में शुरू हो सकता है। इसके बनने के बाद नोएडा प्रवेश द्वार पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। एलिवेटेड के निर्माण में 650 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    लागत का 50 फीसद खर्च शासन द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर शासन ने हरी झंडी दे दी है। निर्माण कार्य शुरू होने पर यह धनराशि शासन द्वारा नोएडा प्राधिकरण को किस्तों के रूप में मिलनी शुरू जाएगी। वहीं, 50 फीसद धनराशि नोएडा प्राधिकरण अपने खाते से खर्च करेगा। दिल्ली से मंजूरी मिलने के बाद इसे अक्षरधाम फ्लाईओवर तक जोड़ने की योजना भी है।

    नोएडा से दिल्ली के यातायात को जाम फ्री करने के लिए चिल्ला रेगुलेटर से एक्सप्रेस-वे तक एक एलिवेटेड रोड बनाई जानी है। यह योजना 2014 में बनी थी। उस दौरान मंजूरी नहीं मिलने से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। योजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर इसकी डीपीआर को तैयार किया गया है। इसके तहत एलिवेटेड रोड को छह लेन का बनाया जाएगा।

    वाहनों के चढ़ने और उतरने के लिए होंगे चार इंटरचेंज

    चिल्ला रेगुलेटेर से शुरू होने वाले इस मार्ग पर चार जगह वाहनों के उतरने और चढ़ने के लिए इंटरचेंज बनाए जाएंगे। यह इंटरचेंज सेक्टर-15ए, सेक्टर-16ए फिल्म सिटी, सेक्टर-37 और महामाया फ्लाई ओवर के पास बनाया जाएगा। इससे दिल्ली से आने वाले वाहन चालक सेक्टर-15ए, सेक्टर-16ए फिल्म सिटी, सेक्टर-38ए जीआइपी और सरिता विहार जा सकेंगे। इस मार्ग की लंबाई करीब साढ़े पांच किलोमीटर होगी। इसका कुछ निर्माण दिल्ली के हिस्से में किया जाएगा। यह जमीन सिंचाई विभाग की है। ऐसे में विभाग से बातचीत कर एनओसी ली जाएगी।

    दिल्ली से एक्सप्रेस-वे का सफर हो जाएगा आसान

    एलिवेटेड रोड के शुरू हो जाने से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन चालक चिल्ला से होते हुए सीधे महामाया फ्लाई ओवर के पास एक्सप्रेस-वे पर पहुंचेंगे। यदि किसी को सरिता विहार जाना होगा, तो उन्हें महामाया फ्लाई ओवर से बाएं मोड़ लेकर दाएं मुड़ना पड़ेगा। उसके बाद वह सीधे सरिता विहार पहुंच जाएंगे। ऐसे ही ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक सीधे एक्सप्रेस-वे से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली पहुंच जाएंगे। इस रोड की ऊंचाई जमीन से लगभग छह मीटर होगी।