Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Dog Bites: सीढ़ी से कुत्ता हटाने को कहा तो महिला को कुत्ते से कटवाया, पीड़िता ने भागकर बचाई जान

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:59 AM (IST)

    न्यू अशोक नगर में एक पालतू कुत्ते को लेकर विवाद हो गया। एक युवती ने अपनी पड़ोसी महिला के साथ मारपीट की और कुत्ते से कटवा दिया। पीड़िता सुखजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि आरोपित शिवानी ने कुत्ते को हटाने की बात पर गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कुत्ते के काटने से घायल हुआ महिला का हाथ। सौजन्य- पीड़ित

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। न्यू अशोक नगर इलाके में पालतू कुत्ता सीढ़ियों से हटाने की बात पर युवती ने अपने मकान में पहले तल पर रहने वाली महिला से गाली गलौज और मारपीट कर दी। यही नहीं उसने अपने देशी नस्ल के कुत्ते से महिला को कटवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पीड़िता सुखजीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शिवानी के खिलाफ जानबूझ कर चोट पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सुखजीत कौर न्यू अशोक नगर में काली बाड़ी मंदिर के पास परिवार के साथ एक मकान में पहली मंजिल के फ्लैट में किराये पर रहती हैं।

    क्या है मामला?

    मंगलवार शाम को करीब चार बजे उनका सात वर्षीय बेटा ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला। लेकिन सीढ़ी पर कुत्ते को देख वह लौट आया। बेटे ने उनको बताया कि दूसरी मंजिल पर रहने वाली शिवानी दीदी सफाई कर रहीं हैं और उन्होंने कुत्ता सीढ़ी पर छोड़ा हुआ है। इसके चलते नीचे उतरने में डर लग रहा है।

    इस पर सुखजीत ने बाहर निकल कर शिवानी को आवाज लगाई और कुत्ते को हटाने के लिए कहा। पीड़िन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुत्ते को हटाने की बात कहने पर शिवानी भड़क गई और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आई।

    पीड़िता ने विरोध किया तो शिवानी ने उनके बाएं हाथ के अंगूठे को दांत से काट दिया। फिर अपना कुत्ता उन पर छोड़ दिया। कुत्ते ने उनके दोनों हाथ व दोनों पैरों में बुरी तरह से काट लिया। किसी तरह से पीड़िता ने अपनी जान बचाई।

    एलबीएस अस्पताल में उन्होंने उपचार कराया। इस मामले में अब उनकी शिकायत पर प्राथमिकी हुई है। उसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित हमेशा कुत्ते को खुला रखती है। पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है, उनका कहना है कि जांच की जा रही है।