Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-दुर्ग के बीच चलेगी साप्ताहिक विशेष ट्रेन, ये होगी टाइमिंग; यात्रियों को मिलेगी राहत

    New Delhi Weekly Special Train हजरत निजामुद्दीन और दुर्ग के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जा रही है। ट्रेन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर रविवार को दुर्ग से सुबह 1045 बजे रवाना होगी और अगले दिन निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को निजामुद्दीन से दोपहर 1230 बजे रवाना होगी।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:17 PM (IST)
    Hero Image
    New Delhi Weekly Special Train: दुर्ग के लिए अब चलेगी विशेष ट्रेन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।(New Delhi Weekly Special Train):  यात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। विशेष साप्ताहिक ट्रेन पांच अक्टूबर से चलेगी।

    08760 नंबर की ट्रेन दुर्ग से पांच अक्टूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को पूर्वाह्न 10.45 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

    वापसी में 08761 नंबर की ट्रेन छह अक्टूबर से 24 नवंबर तक हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 12.30 बजे चलकर अगले दिन अपराह्न तीन बजे दुर्ग पहुंचेगी।

    रास्ते में इसका ठहराव रायपुर, उस्लापुर, पेन्ड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होगा। इसमें वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य कोच लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें