Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडका-कराला रोड निर्माण की मांग को लेकर सड़क के बीचों-बीच कुर्सी पर बैठीं महिलाएं

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:25 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली के मुंडका-कराला मार्ग पर खस्ताहाल सड़क के कारण ग्रामीणों ने फिर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सड़क पर कुर्सी डालकर विरोध जताया जिससे यातायात बाधित हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि दस वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। विधायक ने सितंबर अंत तक निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

    Hero Image
    मुंडका-कराला रोड निर्माण की मांग को लेकर सड़क के बीचों-बीच कुर्सी पर बैठीं महिलाएं

    संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। अनगिनत गड्ढों के कारण राहगीरों के लिए आफत बने मुंडका-कराला मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर एक महीने में दूसरी बार ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा। रोड की जर्जर हालत के विरोध में महिलाओं ने बीच सड़क कुर्सी डाल कर बैठ गईं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोड के जल्द निर्माण की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से इस मार्ग पर लगभग दो घंटे यातायात बाधित रहा, वाहनों की लंबी कतार लग गई। पिछले महीने की 21 तारीख को ग्रामीणों ने गड्ढों में लेटकर विरोध-प्रदर्शन किया था।

    शनिवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण मुंडका-कराला रोड स्थित मदनपुर डबास गांव पहुंचे। आसपास के गांव और कालोनियों के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं सड़क के बीचों-बीच कुर्सी डालकर बैठ गईं। इस कारण दोनों ओर का वाहनों की कतार लग गईं।

    ग्रामीणें ने बताया कि बीते 10 वर्ष से अधिक समय से मुंडका-कराला सड़क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ। सड़क में अनगिनत गड्ढे है और निकासी न होने की वजह जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी रहती है। ऐसी स्थिति में सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो चुका है। गड्ढों और जलभराव की वजह से सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो जाती है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।

    भाग्य विहार आरडब्ल्यूए सदस्य बाबूलाल ने बताया कि लंबे समय से सड़क मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर है। मुंडका से कराला तक लगभग सात किलोमीटर लंबी सड़क खराब हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग की जा रही है कि इस सड़क मार्ग का निर्माण कराया जाए। प्रदर्शन में मदनपुर से सुरेंद्र डबास, सुखबीर, रानीखेड़ा से विनोद खरब, विजय डबास, सत्यबीर डबास और भाग्य विहार से दीपक, श्याम लाल, राजू श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

    विधायक के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी हटे

    मदनपुर निवासी सुरेंद्र डबास ने बताया कि विधायक गजेंद्र दराल से फोन पर बातचीत हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सितंबर माह के अंत तक उद्घाटन कर एक अक्तूबर से इस सड़क मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी लोग सड़क से उठकर अपने घरों की ओर वापस लौटे और प्रदर्शन समाप्त हुआ।