Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल से लाई गई थीं दो नाबालिग लड़कियां, जीबी रोड में बेचने की थी प्लानिंग; होटल पहुंची पुलिस तो रह गए सन्न

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज के एक होटल से बंगाल से अगवा की गई दो नाबालिग लड़कियों को बचाया और अपहरणकर्ता असगर अली को गिरफ्तार किया। असगर लड़कियों को नौकरी का लालच देकर दिल्ली लाया था और उन्हें जीबी रोड पर बेचने की फिराक में था। बंगाल पुलिस को सूचित कर आरोपी को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    होटल से पकड़ी गईं बंगाल से लाई गई दो नाबालिग लड़की।

    मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। मध्य जिले के पहाड़गंज इलाके में एक होटल से स्थानीय पुलिस ने बंगाल से अपहरण कर लाई गई दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। इन लड़कियों को आरोपित बंगाल से अपहरण कर लाया था और उन्हें जीबी रोड पर बेचने की फिराक में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उसी होटल से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान बंगाल, मुर्शिदाबाद के थाना जियागंज के असगर अली के रूप में हुई है। पहाड़गंज थाना पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना बंगाल पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपित और बरामद नाबालिग लड़कियों को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया। बरामद नाबालिग लड़कियों में एक हिंदु व एक मुस्लिम परिवार से है।

    दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ

    जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के थाना जियागंज में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि उनका परिचित नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी बढ़ाते हुए उसका मोबाइल नंबर ट्रेस किया।

    आरोपित ने उसी होटल में दूसरा कमरा बुक किया

    टीम को उसकी लोकेशन पहाड़गंज इलाके में मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने पहाड़गंज थाना पुलिस की टीम से संपर्क किया। टीम तुरंत हरकत में आई और शनिवार को पहाड़गंज के होटल स्काई व्यू में छापेमारी करते हुए एक कमरे से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया। किसी को संदेह न हो इसलिए आरोपित ने उसी होटल में दूसरा कमरा बुक किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

    दोनों लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा दिया गया

    पूछताछ में उसने बताया कि वह दोनों लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाया था और उन्हें जीबी रोड पर बेचने की फिराक में था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना बंगाल पुलिस को दी गई, जिसके बाद बरामद लड़कियों और आरोपित को उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि वह पहले भी लड़कियों की तस्करी में शामिल रहा है या नहीं।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली से खूंखार 'सीरियल किलर' गिरफ्तार, कैब ड्राइवरों की हत्या कर पहाड़ से फेंकता था शव; फिर नेपाल में बेचता था गाड़ी