फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के सीरियल में काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, कपल गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने टीवी सीरियल में ब्रेक दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक छात्रा से 24 लाख रुपये की ठगी की थी। ये पांच सितारा होटलों में बैठकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे और पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे। इन्होंने अब तक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने टीवी धारावाहिक और फिल्मों में ब्रेक दिलाने के बहाने ठगी करने वाली महिला सहित दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने हाल ही में
सिनेमा सिनेमा की एक छात्रा को टीवी सीरियल और फिल्म निर्माता एकता कपूर के धारावाहिक में ब्रेक दिलाने का झांसा देकर 24 लाख रुपये ठगे थे। दोनों देश के पांच सितारा होटल में बैठकर ठगी करते थे। दोनों पिछले काफी समय से लिव इन पार्टनरशिप में रह रहे थे।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि ठगों की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित निराला नगर निवासी तरुण शेखर और दिल्ली बक्करवाला नांगलोई निवासी
आशा सिंह उर्फ भावना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे ठगी में इस्तेमाल सात मोबाइल, 10 सिम कार्ड, आठ एटीएम कार्ड, 15 बैंक चेकबुक और पासबुक बरामद की है।
डाबरी रघुनगर निवासी एक व्यक्ति ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी टीवी सीरियल निर्माणा एकता कपूर की अकादमी से अभिनय और मॉडलिंग में डिप्लोमा कर रही है।
उसने किसी भी टीवी धारावाहिक में काम करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। यहां एक बड़े चैनल द्वारा प्रसिद्ध धारावाहिक के नए लोगों की आवश्यकता वाला विज्ञापन था। उस पर एक लिंक भी दिया हुआ था। छात्रा ने लिंक पर क्लिक किया।
इसके कुछ देर बाद छात्रा के मोबाइल पर पीयूष नाम के युवक ने काल की। उसने खुद को निर्देशक बताया। आरोपित ने पीड़िता को काम दिलाने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया।
आरोपित ने कहा कि यह नंबर प्रसिद्ध निर्देशक व निर्माता राजन शाही का है, जबकि वह दूसरे जालसाज का था। इस तरह आरोपितों ने पीड़िता से अलग अलग बहानों से 24 लाख रुपये ठग लिये। फिर छात्रा का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया।
बंगलुरू के होटल से की थी ठगी
जालसाजों की गिरफ्तारी को लेकर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक के नेतृत्व में टीम ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की ठगी की मनी ट्रेल का पता लगाया। इस दौरान पता चला कि आरोपित सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से ही बात करते थे।
पुलिस ने जालसाजों की लोकेशन कर्नाटक के बंगलुरू स्थित एक होटल की मिली। तब पुलिस ने छापेमारी कर होटल से तरुण शेखर और आशा सिंह उर्फ भावना को गिरफ्तार किया।
विभिन्न प्रदेशों के पांच सितारा होटल से करते थे ठगी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह दोनों ठगी करने के लिए अलग अलग प्रदेश के पांच सितारा होटल में कमरा लेते थे। यहां बैठकर देशभर के लोगों से ठगी करते थे।
ये दोनों अभी तक लखनऊ, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक के होटलों से ठगी कर चुके हैं। पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल देते थे।
नौ साल में कर चुके हैं एक करोड़ से ज्यादा की ठगी
पूछताछ में दोनों ने बताया कि इनके खिलाफ ठगी की 20 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं। ये दोनों पिछले नौ साल में एक करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुके हैं। वह दोनों बंटी और बबली फिल्म के चरित्र से प्रेरित होकर ठगी कर रहे थे। इन्होंने अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर से पीड़ितों से बात की।
ये गिरफ्तारी से बचने के लिए हर बार मोबाइल नंबर और बैंक खाते बदल देते थे। ये अभी तक ठगी में 15 बैंक खाते व 10 से ज्यादा सिम कार्ड का इस्तेमाल कर चुके हैं। सिम कार्ड के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पते हैं। ये कई मामलों में वांछित भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।