Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस मार्केट में अगले छह महीने तक ट्रैफिक बाधित, दिल्ली पुलिस ने बताया- क्या करें और क्या न करें

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:50 PM (IST)

    नई दिल्ली के गोल मार्केट क्षेत्र में सबवे और सर्विस ब्लॉक निर्माण के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। भाई वीर सिंह मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कुछ मार्गों पर बदलाव किए गए हैं। निर्माण कार्य लगभग छह महीने तक चलेगा इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    निर्माण कार्य के चलते छह महीने गोल मार्केट पर यातायात रहेगा प्रभावित।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गोल मार्केट भवन परियोजना के अंतर्गत सबवे व सर्विस ब्लाक निर्माण कार्य के चलते शुक्रवार यानी आज से भाई वीर सिंह मार्ग व गोल मार्केट पर यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान कुछ मार्गों पर डायवर्जन व प्रतिबंध लागू रहेंगे, जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह निर्माण कार्य करीब छह महीने तक चलने वाला है। ऐसे में इस मार्ग से ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बचने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां प्रभावित रहेगा यातायात

    गोल मार्केट से भाई वीर सिंह मार्ग की तरफ जाने वाला ट्रैफिक और उसके विपरीत क्रम से आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। भाई वीर सिंह मार्ग तक पहुंचने के लिए कालीबाड़ी मार्ग/ जीपीओ और कुछ सर्विस मार्ग से पहुंचा जा सकता है।

    यहां डायवर्जन होगा लागू

    शहीद भगत सिंह मार्ग (आउटर कनाट प्लेस) से आने वाले गाड़ियों को गोल मार्केट से दाएं मुड़ना होगा और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पेशवा रोड/आरके आश्रम मार्ग लेना होगा। मंदिर मार्ग से आने वाले गाड़ियों को गोल मार्केट होते हुए जीपीओ की ओर जाना चाहते हैं, तो हल्की गाड़ियों को कालीबाड़ी मार्ग और भारी गाड़ियों को शेख मुजीबुर रहमान रोड तालकटोरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना हाेगा।

    वहीं आरके आश्रम से आने वाली गाड़ियों को जो गोल मार्केट होते हुए जीपीओ की ओर जाना चाहता है वह पंचकुइयां मार्ग, बंगला लेन और पेशवा रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

    ट्रैफिक पुलिस ने दी सलाह

    ट्रैफिक पुलिस ने निर्माण कार्य के चलते लोगों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी है। इसके साथ पार्किंग में न लगाने वाली गाड़ियों को क्रेन से उठाने और चालान करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीटीसी के रूट पर भी बदलाव पर विचार किया जा रहा है। आइजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी जाने वाले यात्रियों को अधिक समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।