दिल्ली को पर्यटन हब बनाने की तैयारी, फिल्म की शूटिंग पर मिलेगी तीन करोड़ की सब्सिडी: कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार राजधानी को पर्यटन हब बनाने की तैयारी में है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बैठक कर निवेश के अवसरों पर चर्चा की। कहा सरकार फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देगी और दिल्ली दर्शन बस सेवा शुरू करेगी। यमुना में क्रूज चलाने और पर्यटन सूचना केंद्र खोलने की भी योजना है।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली : रेखा सरकार में पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राजधानी को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी तो पिछले सप्ताह ही तीन दिन का एक निवेशक सम्मेलन भी रखा गया था।
मिश्रा ने बताया कि इस सम्मेलन में कई निवेशकों ने राजधानी में पर्यटकीय दृष्टि से निवेश करने की इच्छा जताई है। जल्द ही एक फालोअप बैठक कर इन निवेशकों के साथ अनुबंध साइन किया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में दैनिक जागरण के 35 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में होटल द ललित में आयोजित ‘बेहतर दिल्ली विकसित दिल्ली’ विषयक जागरण विमर्श के दौरान मिश्रा ने यह कहा।
दिल्ली में फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग होने पर मिलेगी सब्सिडी
उन्होंने यह भी घोषणा की है कि राजधानी में जिस भी फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग होगी, दिल्ली सरकार उसे तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देगी।
उन्होंने बताया कि फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री दिल्ली में शूटिंग करने की ओर लगातार आकर्षित हो रही है। ऐसे में उनकी परेशानियां कम करने के लिए एक सिंगल फोटो सिस्टम भी शुरू किया गया है।
उन्होंने खुशी जताई कि 12वीं फेल एवं सितारे जमीं पर फिल्म की शूटिंग के लिए इसी सिंगल विंडो से एनओसी जारी की गई थी।
15 अगस्त से दिल्ली में शुरू होगी दर्शन बस सेवा
मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त से दिल्ली में दिल्ली दर्शन बस सेवा भी शुरू की जाएगी। इस बस में पैकेज टिकट रखे जाने पर विचार चल रहा है, जिसमें फूड और गाइड की भी व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी साल से दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महाेत्सव भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा यहां एक सालाना सांस्कृतिक महोत्सव भी शुरू किए जाने विचार विमर्श चल रहा है।
बकौल कपिल मिश्रा, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात की तर्ज पर दिल्ली के लिए एक ब्रांडिंग अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस अभियान के स्वरूप पर काम चल रहा है।
इस वर्ष के अंत तक यमुना में क्रूज चलाया जाएगा
मिश्रा ने बताया कि यमुना में क्रूज चलाने की शुरुआत भी इसी साल के अंत तक प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि पर्यटकीय सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में दिल्ली में तमाम प्रमुख जगहों पर पर्यटन सूचना केंद्र भी खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिल्ली को सजाने-संवारने के लिए भी कई योजनाएं चल रही हैं। भविष्य में दिल्ली सही मायनों में देश की राजधानी के रूप में नजर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।