Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:16 PM (IST)

    शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक महाकुंभ राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दी है। प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला चयन समिति आवेदनों का मूल्यांकन करेगी और पुस्तकालयाध्यक्षों को हार्ड कॉपी 30 अगस्त तक जमा करनी होगी।

    Hero Image
    राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक महाकुंभ राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष (विशेष श्रेणी को छोड़कर) 27 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशालय के एक अधिकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदनों का मूल्यांकन जिला चयन समिति द्वारा 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा।

    इसके बाद चयनित आवेदन 29 अगस्त को राज्य चयन समिति को भेजे जाएंगे। वहीं, पुस्तकालयाध्यक्ष के ऑफलाइन मूल्यांकन की हार्ड कॉपी 30 अगस्त को सुबह 11 बजे तक राज्य चयन समिति को जमा करनी होगी।