Delhi News: एसओएल के छात्रों के लिए गुड न्यूज, विद्यार्थियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के पूर्वी दिल्ली परिसर का उद्घाटन 22 सितंबर को होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसका लोकार्पण करेंगे। इस सात मंजिला इमारत में आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लासरूम डिजिटल लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब मौजूद हैं। पूर्वी दिल्ली के छात्रों को अब सभी सुविधाएं यहीं मिलेंगी जिससे उनका समय बचेगा और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के ताहिरपुर स्थित पूर्वी दिल्ली परिसर का 22 सितंबर को उद्घाटन होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसका लोकार्पण करेंगे।
इसके सात मंजिला भवन में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, मनोविज्ञान प्रयोगशाला और स्किल डेवलपमेंट सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। पूर्वी दिल्ली से जुड़े छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण भी इसी केंद्र से शुरू किया जाएगा।
यह परिसर डेढ़ एकड़ में फैला है। सितंबर 2021 में इसका शिलान्यास किया गया था। करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है। कंप्यूर लैब इस परिसर की विशेषता है। उसमें 500 कंप्यूटर लगाए गए हैं। प्रयोग के तौर पर मई में इस परिसर के एकलव्य भवन में परीक्षा का आयोजन किया गया था। उसमें सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली विश्वविद्यालय ने उद्घाटन की दिशा में कदम आगे बढ़ाया।
सांसद ने किया निरीक्षण
सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को इस एसओएल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों को नार्थ कैंपस नहीं जाना पड़ेगा। यह संस्थान शिक्षा के साथ कौशल विकास को भी बढ़ावा देगा।
उनके साथ रहे एसओएल के संयुक्त निदेशक डा. प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि एसओएल में 30-40 प्रतिशत विद्यार्थी पूर्वी दिल्ली से नामांकन कराते हैं। अब परीक्षा, स्टडी मटेरियल और अन्य सुविधाएं इसी कैंपस से मिलेंगी, जिससे छात्रों का समय बचेगा।
यह केंद्र न केवल शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि विद्यार्थियों को करियर और कौशल विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगा। पूर्वी दिल्ली के छात्रों को अब विश्वविद्यालय स्तर की सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
-प्रो. पायल मागो, निदेशक, एसओएल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।