Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, इन इलाकों में लगेंगे पानी के मीटर; बिलिंग में आएगी पारदर्शिता

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:17 PM (IST)

    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) लुटियंस दिल्ली में स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसके तहत 16 हजार पुराने मीटर बदले जाएंगे। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि निर्बाध जलापूर्ति और लीकेज रोकने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। स्मार्ट मीटर स्वचालित रीडिंग सेंसर से लैस होंगे जिससे बिलिंग में पारदर्शिता आएगी।

    Hero Image
    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) लुटियंस दिल्ली में स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की जलापूर्ति के लिए महत्वाकांक्षी स्मार्ट मीटरिंग योजना अब पूरी होने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक साल में लुटियंस दिल्ली के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीएमसी ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसके तहत एनडीएमसी के 16 हजार उपभोक्ताओं के पुराने मीटर स्मार्ट मीटर में बदले जाने हैं। इन मीटरों को बदलने के लिए चयनित एजेंसी को एक साल के भीतर यह काम करना होगा।

    एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि परिषद ने निर्बाध जलापूर्ति और लीकेज न हो, इसके लिए स्मार्ट मीटर की योजना को मंजूरी दे दी है।

    उन्होंने कहा कि एनडीएमसी इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी है, इसलिए दिल्ली जल बोर्ड से पहले हम एनडीएमसी के सभी जल उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर देंगे। चहल ने बताया कि हमारे पास 16 हजार जल उपभोक्ता हैं। जिनमें 15 मिमी घरेलू पाइपलाइन से लेकर 300 मिमी पाइपलाइन तक के उपभोक्ता शामिल हैं।

    एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि यह स्मार्ट मीटर स्वचालित मीटर रीडिंग सेंसर से लैस है। यह जल आपूर्ति के प्रवाह को भी मापता है। 15 साल की बैटरी लाइफ वाले इन मीटरों से छेड़छाड़ करना मुश्किल है और ज़्यादा बिल आने की शिकायतें भी अपने आप दूर हो जाएंगी।

    उन्होंने बताया कि 13860 मीटरों में 25 मिमी के कनेक्शन होंगे, जबकि 334 मीटर 100 मिमी के होंगे। बाकी मीटरों में 200 से 300 मिमी के पाइपलाइन कनेक्शन होंगे। गौरतलब है कि पूरी दिल्ली में पानी की आपूर्ति का ज़िम्मा दिल्ली जल बोर्ड के पास है, जबकि एनडीएमसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति एनडीएमसी खुद करती है।