दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग झपटमार समेत तीन को दबोचा, कार का शीशा तोड़कर छीन लिया था फोन
दिल्ली के शालीमार बाग में पुलिस ने झपटमारी और चोरी करने वाले दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन और चार स्कूटी बरामद की हैं। ये गिरफ्तारी 2 अगस्त को शालीमार बाग में हुई एक झपटमारी की शिकायत के बाद हुई जिसमें आरोपियों ने एक कार का शीशा तोड़कर मोबाइल फोन छीन लिया था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में शालीमार बाग थाना पुलिस ने बाइक व कार चोरी को झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग झपटमार समेत तीन को पकड़ा है। एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से सात चोरी व झपटे हुए मोबाइल फोन, चार चोरी की गई स्कूटी भी बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान झपटमार निखिल कुमार और रिसीवर की पहचान रोशन के रूप में हुई है। दो की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि दो अगस्त की शाम शालीमार बाग में झपटमारी के मामले मं शिकायत मिली। पीड़ित मुरली यादव ने पुलिस को बताया कि शालीमार बाग स्थित एओ ब्लॉक से वह अपने मित्र रोहित के साथ अपनी कार में थे।
इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति कार का साइड शीशा तोड़कर रोहित के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। आरोपी अपने तीन साथी दो लड़के व एक लड़की के साथ स्कूटी पर मौके से भाग गए।
पीड़ित आरोपितों का पीछा करते हुए उन्हें गिराने में सफल रहे, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले और अपनी स्कूटी और एक मोबाइल फोन वहीं छोड़ गए। टीम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर चार आरोपियों को पकड़ लिया। एक सहयोगी लड़की की तलाश व अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।