लापरवाह अफसरों के खिलाफ दिल्ली सरकार सख्त, अब PWD विभाग में हर 15 दिन में होगा ये काम
दिल्ली सरकार ने लोक निर्माण विभाग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। रिंग रोड की बेहतर निगरानी के लिए इसे आठ हिस्सों में बांटा गया है और प्रत्येक भाग की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ इंजीनियर को सौंपी गई है। अब हर 15 दिन में पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव को रिपोर्ट देनी होगी। सड़क की मरम्मत और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोक निर्माण विभाग में अब टालमटोल करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं। दिल्ली की भाजपा सरकार ने साफ कर दिया है कि उन्हें काम भी करना होगा और अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी।
सत्ता संभालने के बाद पहली बैठक में जब लोक निर्माण विभाग के कुछ इंजीनियरों ने रिंग रोड को लेकर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश की तो सरकार ने सख्ती दिखाई और रिंग रोड की जिम्मेदारी अलग-अलग हिस्सों में बांटने की बात कही, जिस पर अब अमल हो गया है।
रिंग रोड को आठ हिस्सों में बांटा गया है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो रिंग रोड के बाद अन्य लंबे रूटों पर भी यह प्रयोग किया जा सकता है।
रिंग रोड को बेहतर, सुंदर और सुरक्षित बनाने की योजना के तहत दिल्ली सरकार ने 55 किलोमीटर लंबे इनर रिंग रोड को आठ हिस्सों में बांटकर हर हिस्से की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ इंजीनियर को सौंपी है ताकि सड़क की प्रभावी निगरानी और समय पर मरम्मत सुनिश्चित हो सके।
ये वरिष्ठ इंजीनियर रिंग रोड के अपने-अपने हिस्से के फुटपाथ, हरियाली, मरम्मत और गड्ढों को भरने के लिए जिम्मेदार होंगे। अब एक-दूसरे पर ज़िम्मेदारी डालने से काम नहीं चलेगा और कमियाँ मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी वरिष्ठ अभियंता त्वरित सुधार और अन्य विभागों के साथ समन्वय के लिए ज़िम्मेदार होंगे। साथ ही, हर 15 दिन में पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट देनी होगी। इसके साथ ही, मानकों को ध्यान में रखते हुए रोड पेंटिंग और मार्किंग का काम किया जाएगा।
स्ट्रीट लाइट और साइनेज में सुधार किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इस तरह के काम जारी रहें और सफाई, मलबा और गाद निपटान के काम में कोई ढिलाई न बरती जाए। रिंग रोड को बेहतर, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए इस पहल का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पीडब्ल्यूडी के अनुसार, रिंग रोड निगम बोध घाट से शुरू होकर बुराड़ी तक जाती है, जो लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
निगम बोध घाट से शुरू होकर आईटीओ, सराय काले खां, आश्रम, लाजपत नगर, एम्स, सरोजिनी नगर, आरके पुरम, नारायणा, मायापुरी, राजा गार्डन, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, मॉडल टाउन जैसे कई प्रमुख स्थानों को कवर करती है। इंजीनियर सड़क रखरखाव, जल निकासी संबंधी रखरखाव, बागवानी कार्य और संकेतक, प्रकाश व्यवस्था और सफाई जैसे अन्य कार्यों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।